एसएसबी 21वीं बटालियन ने चयनित युवाओं को मोबाइल जेनरेटर रिपेयरिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ किया
हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा
नसीम खान ‘क्या’
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। शुक्रवार को 21वीं बटालियन के अधीन सीमा चौकी झंडुटोला के कार्यक्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय चकदावा के प्रांगण में नागरिक कल्याण एवं मानव संसाधन विकास कार्यक्रम वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्र के गरीब और बेरोजगार चयनित युवकों को दिए जाने वाले निम्नलिखित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमे 27 युवकों को 15 मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण सरेटा इंस्टीट्यूट के माध्यम दिया जा रहा है। 25 यूवकों को 20 दिवसीय जेनरेटर और विद्युत उपकरण मरम्मत प्रशिक्षण सरेटा इंस्टीट्यूट के माध्यम से दिया जा रहा है। बतादें की मोबाइल रिपेयरिंग व जेनरेटर रिपेयरिंग प्रशिक्षण के शुभारंभ के अवसर पर बगहा विधानसभा के विधायक राम सिंह,मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किए ।
इस बीच गीत की मधुर ध्वनि तथा भारत माता की जयघोष से आसपास का माहौल भक्तिमय हो चला। मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित करके इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । स्कूल के छात्र व छात्राओं द्वारा स्वागत गीत तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कमांडेंट श्रीप्रकाश ने संबोधन करते हुए गणमान्य व्यक्तियों तथा सभी ग्रामवासियों का स्वागत करते हुए इस प्रशिक्षण को कराने के उद्देश्य से अवगत कराया। विधायक राम सिंह ने प्रशिक्षण में भाग ले रहे युवकों को शुभकामनाएं दी । इन्होंने सशस्त्र सीमा बल की प्रसंशा करते हुए बताया गया कि सशस्त्र सीमा बल के द्वारा सीमा की सुरक्षा के साथ साथ सीमावर्ती युवकों को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने की कोशिश की सराहना की। कमाडेंट व अन्य उपस्थित अधिकारी गण द्वारा मुख्य अतिथि श्री राम सिंह,भाजपा जिला अंचित सिंह महामंत्री एवं जन शक्ति फाउंडेशन लक्ष्मी खत्री को शाल भेंट स्वरूप प्रदान कर सम्मानित किया गया l सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिए स्कूली छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।