दो दिनों से लगातार मधुमक्खियां कर रहे हमला
हमले से कई लोग घायल व चार बकरियां जख्मी
हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा
नसीम खान ‘क्या’
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र स्थित संतपुर सोहरिया पंचायत के सोहरिया गांव में विगत दो दिनों में मधुमक्खी के हमले में दर्जनों व्यक्ति सहित लगभग चार बकरियां बुरी तरह से जख्मी हुए हैं। बतादें,शुक्रवार की दोपहर घोटवा टोला पूल के पास अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर लगभग चार बकरियों और लगभग आधा दर्जन लोगों को जख्मी कर दिया। घायल व्यक्तियों को ग्रामीणों के सहयोग से उपचार के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। इधर आग जलाकर मधुमक्खी से बचने का लोगों ने प्रयास किया। साथ ही मधुमक्खी के शिकार बकरियों को ग्रामीणों ने आग का धुआं दिखाकर बचाने का प्रयास किया। बतातें चलें कि बीते दो दिनों से संतपुर क्षेत्र में मधुमक्खियों का आतंक काफी बढ़ गया है। जिससे लोग भयभीत हो चलें हैं।