पुलिस ने टैक्टर ट्रॉली को किया बरामद एक को किया गिरफ्तार चार फरार
न्यूज़ डेस्क,मण्डल पूर्वांचल
तैयब अली चिश्ती
महराजगंज (जनपद ब्यूरो) : जनपद के थाना निचलौल अंतर्गत चौकी शीतलापुर में ब्यापारी के टैक्टर ट्राली की जबरन लेकर भागने का मामला सामने आया है। टैक्टर ट्राली को जबरन कुछ लोगों द्वारा नेपाल ले जाया जा रहा था पीड़ित ड्राइवर ने चोरी की घटना का शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। ऐसे में अपराधियों पर कानूनी शिकंजा कस्ता नहीं दिख रहा है क्योंकि पूरा मामला और विवाद तस्करी से जुडा हुआ है सूत्रों की बातों पर गौर किया जाये तो विवाद तस्करी और मुखबिरी का है एक तस्कर की गाड़ी ट्रेक्टर ट्राली नेपाल में बालू लड़ाने हेतु पहुंची थी की नेपाल प्रशासन ने पकड़ लिया और सीज कर दीया है
जिसके बाद से तस्करों में खेमा बंदी हो गया है जिस खेमे की ट्रेक्टर ट्राली नेपाल में सीज हुई है उस गैंग द्वारा दूसरे गैंग की ट्रेक्टर जबरन छीन कर नेपाल ले जाया जा रहा था की स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों की इंट्री ने उनके मनसूबे पर पानी फेर दीया पुलिस ने ट्रेक्टर सहित ट्रेक्टर को नेपाल जबरण ले जा रहे एक को साथ में पकड़ लिया जबकि अन्य सदस्य फरार हो गए थाने में जबरन मारपीट कर ट्रेक्टर ट्राली नेपाल में लेके जाने के मामले का शिकायत हुआ है तब आपसी विवाद को वज़ह बता कर मामले की गंभीरता से बचती नजर आ रही है जबकि यहाँ मामला तस्करी का है और तस्करी के आकुंठ में संलिप्त सिस्टम को बचाने का भी है जिससे दिन के उजाले की काली कारतूत का काला चिटठा ना खुल जाये जिसकी वजह से क्षेत्र में किसी दिन बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है। स्थानिय प्रशासन इस तरह तस्करो के मेल में हाथ पैर हाथ रख बैठी हुई है और किसी बड़े घटना की जैसे इंतजार कर रही है वहीं यूपी की योगी सरकार अपराधों के मामले में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाये हुए है और उस नीति की लोकल प्रशासन धज्जिया उड़ाती नजर आ रही है रेगहिया निवासी राहुल ने बताया कि शीतलापुर से ट्रेक्टर ट्राली लेकर रेगहिया आ रहा था
तभी रास्ते मे कुछ लोगों ने नेपाल में ट्रेक्टर ट्राली घूँसाने के मकसद से टैक्टर ट्राली नेपाल ले जाने के फिराक मे थे ड्राइवर ने गांव के कुछ लोगों को बताया की मेरा टैक्टर ट्राली छीन कर चोर नेपाल लेकर जाने के फिराक में हैँ तभी गांव व स्थानी पुलिस ने ट्रैक्टर को रोककर शीतलापुर चौकी लाई और अब कार्यवाही में जुटी हुई है तथा ट्विटर के माध्यम से पुलिस ने बताया की मामला आपसी विवाद का है जिसके आधार पर कार्यवाही की जा रही है ।