AMIT LEKH

Post: घरेलू विवाद के बलिवेदी पर चढ़ी रीमा

घरेलू विवाद के बलिवेदी पर चढ़ी रीमा

इंजीनियर की पत्नी ने की खुदखुशी

न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चंपारण  

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

मोतिहारी (जिला ब्यूरो) : पूर्वी चम्पारण जिला के पिपरा थाना क्षेत्र के चकवारा गांव में एक नव विवाहिता के खुदखुशी का मामला प्रकाश में आया है। मृतिका  20 वर्षीय रीमा देवी है। जो घरेलू विवाद के कारण गुरुवार की संध्या को अपने कमरे में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घर वालों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और अंत परीक्षण कराकर घरवालों को सुपुर्द कर दी है। बताते चले की चकवारा गांव निवासी देवनारायण भगत के पुत्र इंजीनियर ओमप्रकाश भगत की शादी चिरैया थाना क्षेत्र के खरतरी गांव निवासी 20 वर्षीय रीमा देवी के संग 19 जून 2023 को हुई थी। मृतिका का पति दिल्ली के किसी कंपनी में कार्यरत है। मामले को लेकर समाचार प्रेषण तक प्राथमिक  दर्ज नहीं हो सकी है। वही घटना को लेकर क्षेत्र में कई तरह के चर्चा का बाजार गर्म है।

Comments are closed.

Recent Post