AMIT LEKH

Post: नए साल के भीड़ और जश्न के मद्देनजर पुलिस कंट्रोलरूम बनाया गया

नए साल के भीड़ और जश्न के मद्देनजर पुलिस कंट्रोलरूम बनाया गया

पर्यटकों के सुरक्षा के लिए प्रशासन कटिबद्ध

सेलिब्रेशन के दौरान शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर पैनी नज़र-एसपी बगहा

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :

न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा

नसीम खान ‘क्या’

अमिट लेख

बगहा, (जिला ब्यूरो)। वाल्मीकिनगर में यदि आप वाल्मीकिनगर या अन्य स्पॉट पर पिकनिक मना रहे हैं और चाहते हैं की रंग में भंग न पड़े तो बगहा पुलिस के कायदे कानून के हिसाब से न्यू ईयर का सेलिब्रेशन करना होगा नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। दरअसल पिकनिक पर भीड़ जुटने के मद्देनजर पुलिस ने वाल्मीकिनगर में कंट्रोल रूम बनाया है।साथ ही पर्यटकों को कोई असुविधा नहीं हो इसके लिए 6 क्यूआरटी टीम का गठन किया गया है। यह टीम पर्यटकों के सुरक्षा को लेकर कटिबद्ध रहेगी साथ ही पिकनिक सेलिब्रेशन के दौरान शराब पीकर हुडदंग करने वालों पर विशेष नजर रखेगी।

बताया जा रहा है कि इंडो नेपाल सीमा पर वाल्मीकिनगर,गोवर्धना वन क्षेत्र,मदनपुर वन क्षेत्र और वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के विभिन्न स्पॉट पर भारी संख्या में पर्यटक पिकनिक मनाने पहुंचे हैं। लिहाजा पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए चाक चौबंद व्यवस्था की है। इसके अलावा शराब पीने,बेचने और नए साल के जश्न में बाधा बनने वालों पर कार्रवाई के लिए क्यूआरटी टीम का गठन किया गया है जो विभिन्न इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग कर रहें हैं । बगहा के पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव ने लोगों को नव वर्ष की शुभकामना देते हुए अपील किया है की नया साल पूर्व की भांति शांतिप्रद माहौल में मनाएं । एसपी ने कहा है की नए साल पर बगहा के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ होती है। खासकर इंडो नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकिनगर में ज्यादा पर्यटक पहुंचते हैं। लिहाजा उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने समेत पर्यटकों की समस्याओं के निदान को लेकर कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसका नंबर 7870038258 औऱ 8002073465 सार्वजनिक किया गया है। इसके अलावा असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए 6 क्यूआरटी टीम का गठन किया गया है। साथ ही साथ इलाके में शराब पीने और इसका कारोबार करने वालों के खिलाफ छापेमारी शुरू कर उनकी गिरफ्तारी और अग्रेतर कार्रवाई भी शुरू की गई है ।

Recent Post