नए वर्ष के जश्न में खपाने की थी योजना
हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा
नसीम खान ‘क्या’
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। रामनगर में विदेशी शराब की खेप के साथ 3 कुरियर गिरफ्तार किए गए हैं। दरअसल नए साल के जश्न में शराब को खपाने की योजना थी। लिहाजा कुरियर अपने अपने जैकेट के भीतर क़रीब 85 लीटर अंग्रेजी शराब लेकर पियक्कड़ों को सप्लाई करने जा रहे थे इसी दौरान बगहा एसपी किरण गोरख जाधव को मिली गुप्त सुचना के आधार पर रामनगर पुलिस ने फौरन छापेमारी कर तीन तस्कारो को शराब के साथ धर दबोचा । बताया जा रहा है कि पल्सर मोटरसाइकिल से तीनों कुरियर अंग्रेजी शराब लेकर जा रहे थे तभी पुलिस ने रामनगर ओवरब्रीज़ के निचे रोककर उनकी तलाशी ली तो तीनों के पास से भारी मात्रा मे अंग्रेजी शराब देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए क्योंकि कारोबारी अनोखे अंदाज़ में शराब की तस्करी को अंजाम दे रहे थे। एक कुरियर ने तो अपने पूरे शरीर में शराब को छीपा रखा था। इसकी जानकारी देते हुए रामनगर एसडीपीओ नन्दजी प्रसाद ने बताया कि कारोबारीयों के पास से पुलिस ने विस्की 750 एमएल 12पीस, ग्रांड अफेयर विस्की 750 एमएल 10पीस, रॉयल गोल्ड 750 एमएल 5 पीस,ब्लेंडर प्राइड 750 एमएल 4 पीस, रॉयल स्टेज 750 एमएल 12 पीस, रॉयल स्टेज विस्की 750 12 पीस, बैग पाइपर विस्की 180 एमएल 4 पीस,मैक डोल्ड 180 एमएल पीस, 8 पीएम फ्रूटी 73 पीस,बरामद किया है जो कुल 85 लीटर अंग्रेजी शराब है जिसकी क़ीमत लाखों में आंकी जा रही है। गिरफ्तार कुरियरों की पहचान श्याम सुन्दर साह,बिट्टू कुमार यादव,गुड्डू यादव के रूप मे हुई है जिन पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने के साथ पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है । बतादें कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू है बावजुद इसके कारोबारी हर रोज़ नए नए तरीक़े से शराब पहुचाने में जुटे हैं। लिहाजा पुलिस भी पैनी नज़र बनाये उन पर सख़्ती में जुटी है। क्योंकि नए साल के जश्न में कोई ख़लल न हो लिहाजा एसपी ने जिले भर में अलर्ट जारी कर टीमें गठित की हैं ।