राम मंदिर निर्माण कार्यक्रम और प्राण प्रतिष्ठा में होंगे शामिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
न्यूज़ डेस्क,मण्डल पूर्वांचल
तैयब अली चिश्ती
अमिट लेख
महराजगंज (जनपद ब्यूरो) : महराजगंज जनपद के भारत नेपाल से लगी सीमा पर वैसे तो प्रत्येक दिन चौकसी रहती है लेकिन इन दीनों प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की दृष्टिगत अंतर्राष्ट्रीय सीमा भारत नेपाल पर पुलिस एसएसबी फॉरेस्ट कस्टम तथा नेपाल राष्ट्र के एपीएफ फोर्स के साथ सीमा पर संयुक्त पेट्रोलिंग की जा रही है तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है।
चौकी प्रभारी बहुआर उपनिरीक्षक मनीष पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दृष्टिगत तथा अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर निर्माण कार्यक्रम और प्राण प्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सीमा पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से एसएसबी फॉरेस्ट कस्टम तथा मित्र देश राष्ट्र नेपाल के एपीएफ फोर्स के साथ संयुक्त पेट्रोलिंग की जा रही है सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क है खासकर पगडंडियों पर विशेष निगरानी की जा रही है तथा नेपाल सीमा से सटे इलाकों के चौराहों पर भी पुलिस की पैनी नजर है। एसएसबी झुलनीपुर बीओपी ए. एस. आई. रमन शर्मा ने बताया कि सीमा पर सुरक्षा की दृष्टिगत नेपाल से आने वाले सभी वाहन और पैदल यात्रियों की सघन तलाशी और जांच पड़ताल बाद भारतीय सीमा में प्रवेश करने की इजाजत दी जा रही है जांच के दौरान एसएसबी और पुलिस के द्वारा डॉग स्क्वाड की भी मदद ली जारही है।
इस मौके पर चौकी प्रभारी बहुआर मनीष पटेल, उपनिरीक्षक अजीत कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार शाह, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल रणधीर राव, कांस्टेबल अंकित यादव, कांस्टेबल शिव प्रताप सिंह, कांस्टेबल प्रखर कुशवाहा,एसएसबी बीओपी झुलनीपुर एएसआई रमन शर्मा, मुख्य आरक्षी दीपक सिकरी, आरक्षी मनीष कुमार, आरक्षी बलजीत मीना, आरक्षी विकास यादव,नेपाल राष्ट्र के एपीएफ फोर्स से एएसआई राम बदर करकी, मुख्य आरक्षी घन सिंह थान गन्ना, मुख्य आरक्षी दीपेंद्र बहादुर, मुख्य आरक्षी सुनील कुमार, मुख्य आरक्षी खून प्रसाद, आरक्षी दबल सिंह बहादुर, आरक्षी हेम टाडा मगर, कस्टम निचलौल से निरीक्षक अनुपम कुमार, कांस्टेबल दमरी प्रसाद, सहित आदि मौजूद रहे।