जिलों में आरटीपीसीआर जांच की संख्या बढ़ाएं : प्रत्यय अमृत
न्यूज़ डेस्क,पटना
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
पटना (विशेष ब्यूरो) : कोरोना के नये वैरिएंट जेएन 1 की वजह से पीएमसीएच में सतर्कता बढ़ा दी गई है। शहर के पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में एंटीजन किट से कोरोना जांच करने के बाद मरीजों को भर्ती किया जाएगा। पीएमसीएच प्रशासन द्वारा इस संबंध में सभी विभागाध्यक्षों को पत्र जारी कर दिया गया है। इसी तरह पटना एम्स, आईजीआईएमएस में ऑपरेशन से पहले व लक्षण वाले मरीजों की कोविड जांच अनिवार्य कर दिया गया है। उधर पटना एयरपोर्ट पर भी कोविड जांच टीम की तैनाती कर दी गई है।सिविल सर्जन डॉ० श्रवण कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट पर आनेवाले यात्रियों की रैंडम कोरोना जांच रैपिड एंटीजन किट से की जाएगी। संदिग्धों का आरटीपीसीआर जांच भी होगा। इसके लिए एयरपोर्ट पर दो शिफ्ट में 10 लोगों की टीम में तैनाती की गई है। सिविल सर्जन ने बताया कि राजधानी के 76 सरकारी अस्पतालों में कोरोना जांच की व्यवस्था की गयी है। सभी अस्पतालों की भी निगरानी की जा रही है।
पीएमसीएच की इमरजेंसी में कोरोना जांच के बाद ही भर्ती किए जाएंगे मरीज
स्वास्थ्य विभाग एसीएस ने सभी डीएम व सिविल सर्जन को दिए तैयारी के निर्देश
स्वास्थ्य विभाग अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी जिलाधिकारी और सिविल सर्जन से कहा है कि जिलों में आरटीपीसीआर जांच की संख्या बढ़ाएं। बाहर से आने वाले यात्रियों पर नजर रखें। अस्पतालों में मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग सुनिश्चित करे। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन जेएन-1 को लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए उन्होंने यह निर्देश दिए है। सभी डीएम, सिविल सर्जन, मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षकों और प्राचार्यों से इसका अनुपालन करने को कहा है। उन्होंने पटना, गया, दरभंगा एयरपोर्ट पर रैंडम जांच की संख्या बढ़ाने को कहा है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में मास्क पहनने के लिए लोगों को प्रेरित करे। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का इंतजाम करे। जिन्हें ज्यादा दिनों से सर्दी, खांसी बुखार हो उनकी कोरोना जांच कराई जाए।
जगनपुरा इलाके में आज कटी रहेगी बिजली
रखरखाव को लेकर 11 केवीए ब्रहमपुर फीडर से जगनपुरा पीएसएस की सुबह 11 से 3 बजे तक बंद रहेगा। इससे इसबीच शाहपुर, कनौजी, चाणक्य विहार कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी रोड नम्बर चार, ब्रहमपुर, कृष्णा विहार कॉलोनी की बिजली कटी रहेगी। बिजली विभाग ने पावर कट से प्रभावित होने वाले मोहल्ले के लोगों से पानी सहित बिजली से संबंधित कार्यों को समय पूर्व इंतजाम कर लेने का आग्रह किया है।