AMIT LEKH

Post: नए हिट एंड रन कानून के विरोध में बस-ट्रक का परिचालन रहा ठप्प

नए हिट एंड रन कानून के विरोध में बस-ट्रक का परिचालन रहा ठप्प

गृह मंत्री अमित शाह का किया पुतला दहन

न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चंपारण  

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

मोतिहारी (जिला ब्यूरो) : केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन के मामले में बने पुराने कानून में संशोधन कर लाये गये नये कानून के विरोध में सोमवार को ट्रांसपोर्टरों व चालकों द्वारा बुलाए गए बंद का पूर्वी चंपारण जिले में भी व्यापक असर देखने को मिला। ट्रकों के साथ बस का परिचालन भी ठप्प रहने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। इसके साथ ही चालकों के समूह ने कई जगह सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया। गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर नए कानून के विरोध में जमकर नारेबाजी किया। मौके पर चालकों ने कहा कि अगर सरकार इस कानून को वापस नही लिया तो इसके विरोध में उग्र आंदोलन किया जायेगा। उल्लेखनीय है,कि इस नए कानून में सड़क दुर्घटना में किसी की मौत होती है और दुर्घटना के बाद आरोपी मौके से फरार होता है,तो ऐसी स्थिति में सात साल व 10 लाख रुपये जुर्माना का प्रावधान किया गया। वही अगर दोषी, घायल को हॉस्पिटल पहुंचाता है तो वैसी स्थिति में सजा की अवधि कम किया जा सकता है। हालांकि इस कानून से चालकों द्वारा काफी विरोध किया जा रहा है।चालको ने कहा कोई गाड़ी चालक जान बुझकर दुर्घटना नही करता। गलती से अगर दुर्घटना होती है,तो इतनी बड़ी सजा प्रावधान करना न्यायोचित नही है। केंद्र सरकार ने जल्दबाजी में बिना चालकों की सहमति के कानून नहीं बनाया है। चालकों ने कहा कि ज्यादातर चालक गरीब वर्ग के या किसान मजदूर के बेटे हैं। जो बड़ी मुश्किल से अपने परिवार का भरण पोषण करती है।

Recent Post