कंवेंशन सेंटर सड़क कार्य में हुई धांधली
हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा
नसीम खान ‘क्या’
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। अंतर्राष्ट्रीय सड़क मार्ग जो इस क्षेत्र को नेपाल से जोड़ता है,की दुर्दशा मेंटेनेंस कार्य होने के बावजूद अपने हालात पर आंसू बहा रहा है । बतादें की यह सड़क मार्ग वाल्मीकिनगर के सबसे महत्वपूर्ण सड़क मार्गों में से एक है । जो इस क्षेत्र को नेपाल से जोड़ता है साथ ही इस मार्ग से हज़ारों लोग नेपाल को आते जाते हैं । वहीं मुख्यमंत्री ड्रीम प्रोजेक्ट कंवेंशन सेंटर को जाने वाली नहर के ऊपर बना सड़क को कालीकरण किया गया है जो बनने के बाद से ही उखड़कर अपनी कहानी खुद बयां कर रहा है । बतातें चलें कि यह मार्ग 3 आरडी पूल चौक से गंडक बराज के एक नम्बर फाटक स्थित सड़क से जुड़ती है फिर गंडक बराज कंट्रोलरूम के सामने से कंवेंशन सेंटर के सामने से तीन आर डी पूल चौक को जाती है।
जानकारी के लिए बतादूँ की इसी सड़क मार्ग से गंडक बराज,गेस्टहाउस,जंगल कैम्प,इको पार्क आदि टूरिस्ट डिस्टिनेशन तक जाया जाता है।बहरहाल वर्षों प्रतीक्षा के बाद मुख्यमंत्री के आगवन के मद्देनजर इस सड़क को मेंटेनेंस किया गया है,लेकिन इसके कार्य मे अनियमितता बरती गई है। स्थानीय लोगों ने इस सड़क मेंटेनेंस कार्य का विरोध किया है।इन लोगों का आरोप है कि सड़क बनते ही सड़क की गिट्टी अपने जगह से उखड़ रही है। इन लोगों ने हाथ व जूते से सड़क के सतह को रगड़कर इसमें इस्तेमाल छर्री को एकत्रित कर के दिखाते हुए घोर कार्य मे अनियमितता का आरोप लगाया है।बतादें की सड़क के ऊपरी सतह से गिट्टी के साथ धूल उठ रही है। वही कार्य को कराने वाले संवेदक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित यात्रा को देखते हुए तत्काल सड़क मेंटेनेंस कार्य किया गया है।