AMIT LEKH

Post: हिट एंड रन एमवी एक्ट के खिलाफ चालकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

हिट एंड रन एमवी एक्ट के खिलाफ चालकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

नए संशोधित विधयेक के विरुद्ध ट्रांसपोर्ट सेवाएं ठप्प

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :

न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा

नसीम खान ‘क्या’

अमिट लेख

बगहा, (जिला ब्यूरो)। हिट एंड रन के ख़िलाफ़ एमवी एक्ट में की गई तब्दीली को लेकर चालकों ने एकजुट होकर बगहा में भी अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दिया है । दरअसल सड़क दुर्घटनाओं में दोषी चालकों पर होने वाली कार्रवाई को लेकर नए संसोधन विधेयक के विरुद्ध ट्रांसपोर्ट सेवाएं पूरी तरह ठप कर दी गई हैं।

 लिहाजा बेतिया – गोरखपुर मुख्य सड़क एनएच 727 पर यात्री मारे मारे फ़िर रहे हैं और यहीं वज़ह है चालक सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं । आलम यह है कि नए साल के पहले दिन दैनिक यात्रियों के साथ साथ दूर दराज़ जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ी । यात्री भाड़े के रिजर्व वाहनों की मुंह मांगे दरों पर सेवा लेने को मजबूर दिखे तो वहीं कुछ लोग घंटों सवारी वाहनों खासतौर पर बसों के आने की ओर टकटकी लगाए इधर उधर भटकते रहे । लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी न तो कोई बस मिली औऱ ना ही ट्रांसपोर्ट सेवाएं उपलब्ध हो सकीं लिहाजा क्या आम क्या ख़ास सभी सड़कों पर भटकते रहे । इधर नाराज़ हड़ताली चालकों का कहना है कि ग़रीबी औऱ लाचारी में उनके ऊपर इस कानून के लागू होने से बर्बादी औऱ भिखारी बनने जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाएगी लिहाजा जब तक एमवी एक्ट संसोधन कर वापस नहीं लिया जाता चालकों का विरोध ज़ारी रहेगा।

Recent Post