AMIT LEKH

Post: आग लगने से उजड़ा छह परिवारों का आशियाना आठ घर हुये खाक 

आग लगने से उजड़ा छह परिवारों का आशियाना आठ घर हुये खाक 

अंचल अधिकारी संध्या कुमारी ने राजस्व कर्मचारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

सरोज कुमार

– अमिट लेख

किसनपुर, (सुपौल)। थाना क्षेत्र के तुलापट्टी पंचायत वार्ड नंबर 2 में बुधवार को अचानक आग लग जाने से 6 परिवार का 8 घर जलकर राख में तब्दील हो गया है। बताते चले की जोरों की बह रही पछुआ हवा के कारण तुलापट्टी पंचायत में आमिर मिया, समीर मिया, जमालउद्दीन मिया, सलाउद्दीन मिया, सादिर मिया, कबीर मिया, का घर जल गया।

घर में रखा गेहूं, चावल, कपड़ा, फर्नीचर के समान सभी जलकर राख में तब्दील हो गये। वही, सटे पिपरा प्रखंड के ठाढी गांव के 4 परिवार का एक साथ घर जल गया है। ग्रामीणों की जुटान के कारण किसी तरह आग पर काबू पाया गया। लिहाजा, शेष घर को जलने से रोक लिया गया।

मुखिया प्रतिनिधि बैजू यादव, देव नारायण यादव, ललटू यादव, विजय यादव, मोहम्मद अली, सहित अन्य लोगों ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि शब्बीर मिया की बेटी की शादी इसी माह में थी। शादी के उद्देश्य से सारा सामान इकट्ठा कर घर में रखे हुआ था। जहां आगजनी में सब कुछ जलकर बर्बाद हो गया है।

ग्रामीणों के प्रयास से किसी तरह पंप सेट के माध्यम से पानी की व्यवस्था कर आग पर काबू पाया। इस बाबत अंचल अधिकारी संध्या कुमारी ने राजस्व कर्मचारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। आवेदन देने के लिए कहा गया उन्होंने तत्काल पॉलिथीन देने का आदेश दिया। उन्होंने बताया कि इस आगजनी में 6 परिवार का घर जल गया है।

Comments are closed.

Recent Post