अग्रतर कार्यवाई में जुटी पुलिस
हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट
न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा
नसीम खान ‘क्या’
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। वाल्मीकिनगर थाना में राम धाम मंदिर दुबे टोला बगहा एक निवासी छोटकु साह ने आवेदन देकर तीन लोगों के विरुद्ध मारपीट करने के मामले में प्राथमिक भी दर्ज कराई है। उसने अपने आवेदन में लिखा है कि पहली जनवरी को हम परिवार के साथ पिकनिक मनाने वाल्मीकिनगर गंडक बारज आए थे।
इस दौरान कुछ युवकों द्वारा हमारे परिवार की तरफ पत्थर फेंकते देखे जाने पर उनसे पूछने के क्रम में मुझे और मेरा छोटा भाई तुलसी शाह के साथ मार पीट किया गया,साथ ही गाड़ी के लीवर से मार कर मेरे छोटे भाई का सर फोड़ दिए और मेरा अंगूठा भी तोड़ दिया।मार पीट करते देख एसएसबी के द्वारा हमे छुड़ाते हुए तीन लड़के छबीला राम, रिंकू कुमार और कुलदीप राम को पकड़ कर थाने को सौंप दिया । इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 1/24 दर्ज करते हुए गिरफ्तार तीनों युवकों के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।