AMIT LEKH

Post: कार और जीप की आमने सामने टक्कर को लेकर प्राथमिकी दर्ज

कार और जीप की आमने सामने टक्कर को लेकर प्राथमिकी दर्ज

एक जनवरी की जश्न से लौटने क्रम में हुई थी दुर्घटना

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :

न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा

नसीम खान ‘क्या’

अमिट लेख

बगहा, (जिला ब्यूरो)। वाल्मीकिनगर थाने में पद स्थापित पुलिस अवर निरीक्षक महेश कुमार के फर्द बयान पर जिप और कार की टक्कर मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि बीती सोमवार को नव वर्ष के अवसर पर विधि व्यवस्था तथा ड्यूटी में गस्ती करने के दौरान शाम लगभग 7 बजे वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के कोतरहा मोड़ पर आया तो देखा कि एक वैगनार गाड़ी का चालक वाल्मीकि नगर से बगहा की ओर तथा एक कमांडर जीप का चालक बगहा से वाल्मीकिनगर की ओर दोनों गाड़ी के चालक काफी तेजी एवं लापरवाही से वाहन को चलाते हुए कोतरहा मोड़ के पास दोनो वाहन आमने-सामने से  टक्कर मार दी।

जिसमें दोनों गाड़ी काफी क्षतिग्रस्त हो गई। तथा दोनों वाहन पर बैठे व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। कुछ लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई थी। लेकिन कुछ लोग काफी गंभीर रूप से जख्मी थे। सभी जख्मी को तुरंत पुलिस द्वारा सहयोग कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वही आमने-सामने की टक्कर हुए दोनो वाहन को खींचकर सड़क से दूर किया गया तब जाकर आवागमन बहाल हो सका। आमने-सामने की टक्कर में हुई क्षतिग्रस्त वाहन वैगनार का नंबर-बीआर 22 वी 0822 एवं कमांडर जीप का नंबर- बीआर 06 पी 9028 हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि थाने के पुलिस अवर निरीक्षक महेश कुमार के फर्द बयान पर थाना कांड संख्या 2/24 दर्ज कर ली गई है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

Comments are closed.

Recent Post