AMIT LEKH

Post: जमीनी विवाद में चली गोली तीन  जख्मी , एक की स्थिति गंभीर

जमीनी विवाद में चली गोली तीन  जख्मी , एक की स्थिति गंभीर

मौके से लोडेड राइफल और दो खोखा बरामद

न्यूज़ डेस्क,पश्चिम चंपारण

स्थानीय संपादक

अमिट लेख

बेतिया(मोहन सिंह)  : लौरिया थाना क्षेत्र के कटैया गांव में दो पक्षों के बीच पूर्व से चल रही जमीनी विवाद को लेकर पहली जनवरी की शाम एक पक्ष के लोगो ने हरवे हथियार एवम लाइसेंसी राइफल से लैश होकर कटैया बाजार से घर लौट रहे प्रकाश महतो पिता स्वर्गीय जागेश्वर महतो ग्राम कटैया को लाठी डंडा से मारपीट कर राइफल से गोली मार दिया गया। जो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहा है ।

जबकि दूसरा व्यक्ति योगापट्टी के दुबौलिया गांव निवासी अफतरुल्लाह पिता स्वर्गीय अब्दुल मजीद बताया जाता है और घायलों में मुन्ना सिंह पिता स्वर्गीय आद्या सिंह , इम्तियाज अहमद पिता अब्दुल्लाह मियां शामिल है । वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से उपयोग किया गया लोडेड राइफल  और दो राइफल का खोखा जब्त किया है। घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि घटना में शामिल राइफल को गोली सहित जब्त कर लिया है वही मौके से दो खोखा बरामद हुआ है । मामले की जांच की जा रही है । विदित हो कि कटैया के अब्दुल्लाह मियां को उनके भाइयों से जमीन संबंधी विवाद पूर्व से चल रहा है।जिसको लेकर यह घटना घटी है ।

Comments are closed.

Recent Post