अवैध देशी तमन्चा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
न्यूज़ डेस्क,मण्डल पूर्वांचल
तैयब अली चिश्ती
अमिट लेख
महराजगंज (जनपद ब्यूरो) : महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान वज्र के तहत अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी अनुरुद्ध कुमार के निर्देश में थाना अध्यक्ष निचलौल सत्य प्रकाश सिंह की टीम का गठन किया गया था। गठित टीम के सदस्य उपनिरीक्षक नीरज कुमार द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वाहन की चेकिंग कराई जा रही थी कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम छितौना के पास से दिनांक 2/1/ 2024 को एक अदद अवैध देसी तमन्चा व 315 बोर का एक अदद अवैध जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त विपुल चौरसिया पुत्र संजय चौरसिया निवासी डिगही पोस्ट गड़ौरा थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज उम्र करीब 20 वर्ष को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध देसी तमन्चा 315 बोर व एक अदद अवैध जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इसके संबंध में थाना निचलौल पर मुकदमा मु0अ0सं0 संख्या 001/2024 धारा 3/25 आमर्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए अभियुक्त विपुल चौरसिया पुत्र संजय चौरसिया उपरोक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक नीरज कुमार, कांस्टेबल आशुतोष कुमार, कांस्टेबल संदीप गौतम, कांस्टेबल अरविंद यादव, मौजूद रहे।