AMIT LEKH

Post: थाना प्रभारी ने पुलिस सहायता केंद्र का फीता काट कर किया उद्घाटन

थाना प्रभारी ने पुलिस सहायता केंद्र का फीता काट कर किया उद्घाटन

थाना प्रभारी ने पुलिस सहायता केंद्र का फीता काट कर किया उद्घाटन

न्यूज़ डेस्क,मण्डल पूर्वांचल

तैयब अली चिश्ती

अमिट लेख

महराजगंज (जनपद ब्यूरो) : महराजगंज जनपद के घुघुली थाना क्षेत्र अंतर्गत जखीरा चौकी क्षेत्र के बारीगाँव चौराहा नहर पुल पर थाना प्रभारी नीरज राय ने पुलिस सहायता केंद्र का फीता काट कर उद्घाटन किया । बारीगांव चौराहे पर बने पुलिस सहायता केन्द्र का उद्घाटन आज नए वर्ष के शुभ अवसर पर घुघली थानाध्यक्ष नीरज राय ने फीता कट कर किया |

थानाध्यक्ष नीरज राय ने बताया कि इस स्थान पर पुलिस सहायता केन्द्र कि अति अवश्यकता थी जो आज बारीगांव निवासी प्रमोद सिंह के सहयोग से पूर्ण हो पायी है | उन्होंने यह भी बताया कि जिस जगह पर पुलिस सहायता केन्द्र बनाया गया है वहां पर शाम के वक्त काफी भीड़ हो जाति है जिससे आने-जाने वाले राहगीर को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नहर पिच के दोनों तरफ दुकाने लगती है तथा सड़क में ही ग्राहक अपनी वाहन खड़ा कर खरीदारी करने लगते हैं जिस वजह से आवागमन बाधित होने लगता है तथा ट्राफिक कंट्रोल के साथ साथ चोर उचक्कों पर भी नजर रखने में सहायता मिलेगी | इस मौके पर घुघली थानाध्यक्ष नीरज राय, पुलिस सहायता केन्द्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने वले बारीगांव निवासी प्रमोद सिंह, जखीरा चौकी प्रभारी विवेक कुमार कुमार सिंह, सोमेन्द्र राय, हेड कांस्टेबल जे पी पासवान, हेड कांस्टेबल अभय कुमार, संजीव गौंड सहित ग्राम सभा के लोग मौजूद रहे |

Comments are closed.

Recent Post