AMIT LEKH

Post: प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

पंचायत समिति की विशेष बैठक बुलाया गया आठ जनवरी को

न्यूज़ डेस्क,सुपौल

संतोष कुमार,प्रभारी ब्यूरो

अमिट लेख

त्रिवेणीगंज(सुपौल) : प्रखंड के 21 पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख काजल देवी एवं उपप्रमुख ओमप्रकाश गड़डू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है। बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार को सोमवार को इससे संबंधित आवेदन दिया है। प्रमुख और उपप्रमुख के खिलाफ गुलाबचंद मंडल केदार चौधरी शोभा कुमारी भोगी राम,अन्नू सिंह वसंती देवी अनिता देवी,चंदन कुमार ठाकुर,सुनील कुमार रजक,अबुल रहमान,अली हसन,सुधा देवी,सुनीता देवी,गुंजन कुमारी, अनिता देवी सुमन कुमारी भारती, विपिन यादव सहित 21 सदस्यों ने हस्ताक्षर कर प्रस्ताव लाया है।

   सदस्यों ने वर्तमान प्रमुख एवं उप प्रमुख आरोप लगाया कि पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों के प्रतिकूल अपने निजी स्वार्थ में लिप्त होकर सरकारी योजनाओं को अपने मन मुताबिक व अपने मनोनुकूल एजेंसियों के सहारे कार्यान्वित करने में लिप्त रहा है। कहा निर्वाचित सदस्यगण जब भी वर्तमान प्रमुख एवं उप प्रमुख के विधि प्रतिकूल कृत्यों का विरोध करना चाहते है तो उनकी आवाज को इस कदर दबाया जा रहा है कि विधिसम्मत ढंग से प्रत्येक माह के अंतराल पर होने वाले पंचायत समिति की बैठक को सुनिश्चित किये जाने में टालमटोल किया जाता रहा है। सदस्यों ने प्रमुख एवं उप प्रमुख द्वारा सदस्यों के भावनाओं को नजर अंदाज करते हुए विगत छः महीनों से बैठक नहीं बुलाने सहित सदस्यों के सलाह एवं सुझाव पर प्रमुख द्वारा विशेष ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया है। हम लोगों के साथ विश्वासघात किया जा रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि प्रमुख और उपप्रमुख के खिलाफ 21 पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है। पंचायत समिति की विशेष बैठक आठ जनवरी को बुलाया गया है। विदित हो कि प्रखण्ड क्षेत्र में कुल 32 पंचायत समिति सदस्य है।

 

Recent Post