AMIT LEKH

Post: जिला पदाधिकारी ने EVM/VVPAD वेयर हाउस का किया निरीक्षण

जिला पदाधिकारी ने EVM/VVPAD वेयर हाउस का किया निरीक्षण

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ बैठक

न्यूज़ डेस्क,सुपौल

संतोष कुमार,प्रभारी ब्यूरो

अमिट लेख

त्रिवेणीगंज(सुपौल) : भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा दिये गये अनुदेशों के तहत संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार पटना द्वारा दिये गये निदेश के आलोक में आज रोज मंगलवार को  11:00 बजे  में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह-जिलाधिकारी, सुपौल द्वारा EVM/VVPAT वेयर हाउस सुपौल का वाह्य निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी सुपौल भी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सुपौल जिला के साथ वीडियो कॉन्फ्रेस के माध्यम से निर्वाचक सूची के लंबित Photo Similar Entry (PSE) एवं Demographical Similar Entry (DSE) की समीक्षा की गई। साथ ही सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सुपौल जिला को लंबित PSE/DSE को दो दिनों के अन्दर निस्तार करने का निदेश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह-जिलाधिकारी, सुपौल द्वारा दिया गया।

Recent Post