AMIT LEKH

Post:

पैक्स अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक में सफल हुये छात्र-छात्राओं को मैडल व प्रशस्ति-पत्र देकर किया सम्मानित

हमारे अनुमंडल ब्यूरो

अरुण कुमार ओझा की रिपोर्ट

– अमिट लेख

जगदीशपुर, (आरा/भोजपुर)। अगिआंव प्रखण्ड के पंचायत रतनाढ के ग्राम बेरथ के पैक्स गोदाम बेरथ के प्रांगण में 2023 में उतीर्ण छात्र एवम छात्राओ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सैकङो छात्र एवम छात्राए भाग लिए। पंचायत टॉपर इंटर साइंस की छात्रा दिव्या कुमारी, मैट्रिक के छात्र अंकित शर्मा को गोल्डेन कप, एवम पंचायत के इंटरमीडिएट मैट्रिक छात्र छात्राओं अंकित शर्मा, श्रुति कुमारी प्रह्लाद सिंह, निशु कुमारी, अशीतम कुमार, अभिजीत कुमार, युवराज सिंह, नीतीश कुमार, अंकित कुमार, रुचि कुमारी, खुशी कुमारी, गुड़िया कुमारी, अंजलि कुमारी, चांदनी कुमारी, प्रिया कुमारी, बरमेश्वरनाथ सिंह, अजित कुमार साह, सुजीत कुमार साह, अभिनेष कुमार, कुंदन कुमार, राहुल कुमार, दीपनारायण गुप्ता, रौशन कुमार एवम अन्य सैकङो छात्र छात्राओं को मेडल, कॉपी एवम कलम देकर सम्मानित किया गया।

साथ मे शिक्षक के रूप में उपस्थित खदेरन सिंह, नवल किशोर सिंह, पिंटू ठाकुर उर्फ अश्वनी कुमार, आत्मानन्द प्रसाद, अजय कुमार जी को शिक्षा के क्षेत्र में इनलोगो के द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए रतनाढ पैक्स की ओर से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रखण्ड प्रमुख मुकेश यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब पढ़ने में और मन लगाते हुए अपने गांव पंचायत का नाम उचाईयों पर ले जाने का काम किये जिसके लिए शुभकामना है। मंच संचालन का कार्य कुंदन दा अजित सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर मनोज सिंह, कमलेश सिंह, भीखम सिंह, लालू सिंह, महाप्रभु जी, सुदेश्वर चन्द्रवंशी, नरेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, सोनू सिंह, भीम सिंह, केशनाथ सिंह, चन्दन सिंह, रविन्द्र सिंह, बबन सिंह एवम उपस्थित अन्य सैकङो लोगो ने पैक्स अध्यक्ष द्वारा किए जा रहे इस तरह के कार्य को सराहा ।

Recent Post