AMIT LEKH

Post: नेपाल के चितवन में तीन दिवसीय संतरा महोत्सव का शुभारंभ

नेपाल के चितवन में तीन दिवसीय संतरा महोत्सव का शुभारंभ

नेपाल के कृषि मंत्री ने किया महोत्सव का उद्घाटन

80 हेक्टेयर में संतरा उत्पादन कर 10 करोड़ तक आमदनी कर रहे हैं किसान

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :

न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा

नसीम खान ‘क्या’

अमिट लेख

बगहा, (जिला ब्यूरो)। हमारे पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल स्थित चितवन के इच्छाकामना गांव पालिका में मंगलवार को तीन दिवसीय संतरा महोत्सव का शुभारम्भ हुआ। तीन दिन तक चलने वाला संतरा महोत्सव का उद्घाटन नेपाल के कृषि मंत्री डॉक्टर बेदूराम भूषाल के द्वारा किया गया। डाक्टर भूषाल ने इस अवसर पर किसानों को बताया की संतरा को राष्ट्रीय फल के रूप में घोषित करने का प्रयास किया जा रहा है। बतादें,इच्छाकामना के संतरा को चीन व भारत में निर्यात करने का योजना भी बनाया जा रहा है। इच्छाकामना गांव पालिका के अध्यक्ष दान बहादुर ने बताया की स्थानीय किसान के द्वारा उत्पादित संतरा को व्यवसायीकरण और प्रोत्साहन के लिए पहली बार तीन दिवसीय संतरा महोत्सव का आयोजन किया गया है। इच्छाकामना गांव पालिका के 50 से ज्यादा किसानो द्वारा 80 हेक्टयर में संतरा का उत्पादन कर 10 कड़ोड रुपये से ज्यादा की आमदनी प्रति वर्ष किया जा रहा है। यहां किसानो द्वारा संतरा 50 से 60 रुपया प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा है। अगर यहां के उत्पादित संतरा का निर्यात भारत तथा चीन में होने लगा तो निश्चित रूप से किसानों को और ज्यादा आमदनी होगी। इस अवसर पर संतरा उत्पादन करने वाले किसानो को प्रोत्साहन के रूप में विभिन्न सामग्री का वितरण किया गया। साथ ही कृषि प्राविधिक द्वारा किसानों को रोग से बचाव के लिए उपाय भी बताए गए।

Recent Post