AMIT LEKH

Post: एसबीआई के नजदीक से सरकारी हास्पिटल जाने वाली सड़क का हुआ निर्माण

एसबीआई के नजदीक से सरकारी हास्पिटल जाने वाली सड़क का हुआ निर्माण

स्थानीय लोगों में खुशी की लहर

 तुरकौलिया पश्चिमी पंचायत में बना है सड़क

 मुखिया ने अपनी वादा किया पुरा

न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चंपारण  

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

मोतिहारी (जिला ब्यूरो) : जिले के तुरकौलिया प्रखण्ड क्षेत्र के एसबीआई के नजदीक से सरकारी अस्पताल जाने वाला सड़क कई दशकों से बदहाली का नमूना बना हुआ था। यह सड़क तुरकौलिया पश्चिमी पंचायत में अवस्थित है। सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। मोतिहारी अरेराज पथ से स्कूल चौक के समीप से यह रोड निकलकर छपवा से तुरकौलिया जाने वाली सड़क में गांधी घाट के समीप मिलता है।इसी पथ से होकर सीएचसी सहित कई सरकारी दफ्तरों में जाया जाता है। लेकिन यह रोड जर्जर होने से राहगीरों को काफी परेशानी होती थी। रोड में जगह-जगह गड्ढे हो गया था। बरसात के दिनों चलना दुभर हो जाता था। आमलोग इस सड़क को बनाने के लिए कई वर्षों से मांग कर रहे थे। लोगों का कहना था कि मुख्यालय जाने का सड़क जर्जर हो चुका है। लेकिन जनप्रतिनिधि या पदाधिकारी इस पर ध्यान नही देते हैं। यही कारण है कि यह सड़क विकास से कोसों दूर है। लेकिन अब निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। लोगों में हर्ष है। सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह स्थानीय सरपंच भी इस सड़क का निर्माण कराने के लिए मुखिया रामजनम पासवान से लगाकर सम्पर्क में थे। सड़क बनने से अब सभी लोग काफी खुश हैं। मुखिया रामजनम पासवान ने बताया कि विगत वर्ष मुखिया का चुनाव था। वोट मांगने के दौरान लोगों ने इस सड़क को बनवाने की मांग रखी थी। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने अपना वादा पूरा कर दिया। साथ ही मुखिया श्री पासवान ने यह भी कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने ने जनता से जितने भी वादा किए थे। वह सभी वादे को एक-एक कर पुरा करेंगे। विकास के मामले में वह सजग हैं। विकास के साथ कोई समझौता नही किया जाएगा। पंचायत में विकास कार्य निरंतर जारी रहेगा।

Recent Post