AMIT LEKH

Post: उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुए लूटकांड का उद्भेदन

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुए लूटकांड का उद्भेदन

तीन लूटेरे हुए गिरफ्तार

न्यूज़ डेस्क,पश्चिम चंपारण

स्थानीय संपादक

अमिट लेख

बेतिया (मोहन सिंह) : गत वर्ष 2023 के नवंबर माह में योगापट्टी थाना क्षेत्र के रूदलपुर ग्राम के पास उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुई लूट कांड के मामले में योगापट्टी  पुलिस ने तीन लुटेरों को एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ माता आलम ने बताया कि लूट कांड के बाद अपराधियों की धर पकड़ के लिए प्रशिक्षु डीएसपी नवनीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया था। टीम द्वारा तकनीकी एवं मैन्युअल अनुसंधान के क्रम में छापामारी कर 3 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है ।

पुलिस में उनके पास से दो मोटरसाइकिल  एवं दो मोबाइल बरामद किया है। साथ ही गिरफ्तार अपराधियों के निशान देही पर पुलिस में एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों में यीगा पट्टी थाना के रूदलपुर पटेरवा निवासी असलम अंसारी 34 वर्ष पिता स्वर्गीय झकड़  अंसारी, साठी थाना क्षेत्र के सिरसिया बेलवा निवासी कासिम अंसारी 42 वर्ष पिता स्वर्गीय फरदे  अंसारी एवं जमशेद अंसारी 30 वर्ष पिता नबी हसन अंसारी शामिल हैं । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने विभिन्न थाना क्षेत्र में करीब आधा दर्जन लूट कांडों में छापामारी अपनी संलीपतता  का स्वीकार की है। टीम में योगा पट्टी थाना अध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ,साठी थाना अध्यक्ष उदय कुमार , तकनीकी शाखा प्रभारी धनंजय कुमार एवं निर्भय कुमार, दरोगा अभिराम सिंह , मनोज कुमार,  उमेश यादव ,पंचरत्न सिंह ,अमरनाथ सिंह आदि शामिल थे।

Comments are closed.

Recent Post