तीन वेंडर घायल नाराज भेंडरों ने हॉर्स पाइप काटे और चेन पुलिंग किया
हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा
नसीम खान ‘क्या’
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो) बगहा गोरखपुर रेलखंड अंतर्गत वाल्मीकीनगर में पेंटिकार स्टॉफ औऱ लोकल वेंडर में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में तीन वेंडर घायल हो गए जिसके बाद नाराज वेंडरों ने चेन पुलिंग कर दिया। जब उससे भी ट्रेन नहीं रुकी तो वेंडरों ने हॉर्स पाइप काट दिया। लिहाजा कई ट्रेनों का आवागमन घंटो बाधित रहा। बगहा के वाल्मिकिनगर रोड स्टेशन पर पेंट्री कार प्रबंधन और वेंडरों के झड़प के बाद कर्मी और वेंडर घायल हो गए। जिसके बाद वेंडरों ने ट्रेन परिचालन रोक दिया। नतीजतन 15707 कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस तकरीबन 2 घंटे 10 मिनट तक रुकी रही । इस बीच यात्रा करने वाले यात्री परेशान नजर आए। बताया जा रहा है कि कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस में बगहा से कुछ स्थानीय वेंडर पकौड़ा लेकर घुस गए । इसके बाद पैंट्री कार वालों ने मना कर दिया जिसके बाद स्थानीय वेंडर उनसे उलझ गए और मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान 3 वेंडर इस घटना में घायल हो गए। पैंट्री कार के मैनेजर ने बताया कि स्थानीय वेंडर पैंट्री कार के अंदर घुस गए और मारपीट शुरू कर दिया। जिसमें मैनेजर का सर फूट गया।
वहीं एक सहयोगी गंभीर रूप से जख्मी है। फिलहाल दोनों को पुलिस के द्वारा इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि ट्रेन को रोकने के लिए पहले वेंडरों द्वारा चेन पुलिंग किया गया,फिर हॉर्स पाइप काटकर स्थानीय ट्रेन के अंदर तांडव मचाया गया। इस घटना के बाद बांद्रा को जाने वाली अवध एक्सप्रेस समेत आम्रपाली एक्सप्रेस व सप्तक्रांति सुपर फास्ट समेत आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया और ये ट्रेनें घंटों बगहा और वाल्मीकिनगर स्टेशन पर रुकी रहीं। जीआरपी के एसआई विपिन कुमार ने बताया कि स्थानीय वेंडर और रेलवे के वेंडरों के बीच में मारपीट हुई है। जिसके कारण ट्रेन रुक गई। फिलहाल किसी तरह से यातायात को बहाल कराया गया है । वही पेंट्री कार के मैनेजर के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में FIR करते हुए हमला बोलने वाल वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई करने में जुटी हुई है। जल्द ही पहचान कर सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।