AMIT LEKH

Post: इंडो नेपाल वाल्मीकिनगर लैंड कस्टम का अडिशनल कमिश्नर ने किया दौरा 

इंडो नेपाल वाल्मीकिनगर लैंड कस्टम का अडिशनल कमिश्नर ने किया दौरा 

स्थानीय व्यापारियों और विभिन्न स्टेक होल्डर्स से बातचीत की

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :

न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा

नसीम खान ‘क्या’

अमिट लेख

बगहा, (जिला ब्यूरो) इंडो नेपाल बॉर्डर पर स्थित कस्टम विभाग का केंद्र से आए कस्टम एडिशनल कमिश्नर ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों समेत विभिन्न स्टेक होल्डर्स से बातचीत की। इसके पश्चात वे नेपाल के कस्टम अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे। दरअसल साल भर पूर्व काफी धूमधाम से भारत नेपाल सीमा पर लैंड कस्टम सर्विस की शुरुआत हुई थी लेकिन दोनों देशों के मध्य इंपोर्ट एक्सपोर्ट का काम धीरे धीरे सुस्त पड़ गया।

लिहाजा जब इसकी सूचना भारतीय कस्टम विभाग को मिली तो विभाग के एडिशनल कमिश्नर दिल्ली से वाल्मीकिनगर पहुंचे और ट्रेड को बढ़ावा नहीं मिल पाने के कारणों पर व्यापारियों समेत एसएसबी व अन्य स्टेक होल्डर्स से इस बाबत जानकारी ली ताकि फिर से दोनों देशों के बीच व्यापारिक गतिविधि को रफ्तार दिया जा सके।बतादें की भारत नेपाल के इस क्षेत्र के बीच व्यापारिक सम्बंध व्यवहारिक रूप से गतिमान हो सके इसके लिए वाल्मीकिनगर और त्रिवेणी कस्टम को बड़ी भंसार के रूप में दर्जा दिया गया है । लेकिन इसके बावजूद कई बार वाल्मीकिनगर का वरीय अधिकारियों द्वारा दौरा किया गया लेकिन इसके सुचारू रूप से संचालन में आ रही बाधाओं व अड़चनों को दूर नहीं किया जा सका। बहरहाल अडिशनल कमिश्नर के दौरे से स्थानीय लोगों में फिर से आस जगी है । अब देखना होगा कि अडिशनल कमिश्नर के इस दौरे से कस्टम के पूर्ण कार्यन्वयन में कितनी सफलता मिलती है।

Recent Post