AMIT LEKH

Post: जाम की समस्या को लेकर सुपौल अनुमंडल पदाधिकारी ने किया बैठक

जाम की समस्या को लेकर सुपौल अनुमंडल पदाधिकारी ने किया बैठक

जाम की समस्या को लेकर सुपौल अनुमंडल पदाधिकारी ने किया बैठक

न्यूज़ डेस्क,सुपौल

संतोष कुमार,प्रभारी ब्यूरो

अमिट लेख

सुपौल : गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी  इंद्रवीर कुमार सुपौल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार के द्वारा सुपौल शहर में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर सुपौल इन दोनों अतिक्रमण की समस्याओं के कारण लगातार लग रहे जाम की समस्या के संबंध में सुपौल नगर परिषद् के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राजनीतिक दलों एवं  शहर के विभिन्न गण्यमान्य व्यक्तियों संस्थाओं सुपौल अंचलाधिकारी यातायात थानाध्यक्ष के साथ बैठक की गई। बैठक में उपस्थित सभी गण्यमान्य लोगों के द्वारा बताया गया कि सुपौल शहर में अतिक्रमण एवं जाम की समस्या का मुख्य कारण दुकानदारों द्वारा अपने दुकान के आगे फुटपाथ नाला एवं अन्य जगहों पर अतिक्रमण कर लेने, चलंत ठेला चालकों द्वारा सड़क के समीप ठेला लगाने तथा ई रिक्शा चालक एवं रिक्शा चालकों द्वारा सड़क पर ही रिक्शा खड़ा करने के कारण यातायात में परेशानी तथा जाम की समस्या उत्पन्न होती है। पूरे शहर में अतिक्रमण की समस्या गंभीर होते जा रही है। इस संबंध में सभी उपस्थित लोगों एवं पदाधिकारी को कर्मियों के द्वारा बताया गया कि प्रशासन के द्वारा आवश्यक कार्रवाई जल्द ही की जाए अन्यथा जाम एवं अतिक्रमण की समस्या और भी विकराल हो जाएगी। शहर में थोक विक्रेताओं के कारण भी जाम की समस्या लगी रहती है। जिस पर सभी सदस्यों के द्वारा बताया गया की थोक विक्रेताओं को वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जाए ताकि अनावश्यक रूप से सैकड़ो की संख्या में गाड़ियों का प्रवेश शहर में ना हो सके। सभी के द्वारा बताई गई समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा शीघ्र ही कार्रवाई करने की जानकारी किए जाने की जानकारी दी गई। तथा बताया गया कि सर्वप्रथम नगर परिषद के द्वारा माइकिंग कराकर सभी लोगों को सूचित किया जाए की जो भी अतिक्रमणकारियों हैं कृपया 10 तारीख तक अतिक्रमण खाली कर दें। जो कोई भी 10 तारीख तक अतिक्रमण नहीं खाली करते हैं उन पर प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की जाएगी एवं अतिक्रमण खाली करवाई जाएगी ताकि शहर को जाम की समस्या एवं दिन प्रतिदिन के अतिक्रमण से मुक्ति दिलाई जा सके। इस संबंध में ई रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष को भी मीटिंग में बुलाया गया था एवं उनके द्वारा बताया गया कि सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण हो जाने के कारण उन लोगों को रिक्शा सड़क पर ही खड़ा करने की मजबूरी हो जाती है जिसके कारण जाम की समस्या हो जाती है। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा स्पष्ट रूप से बताया गया कि किसी भी परिस्थिति में ई रिक्शा चालक सड़क पर रिक्शा खड़ी नहीं करेंगे बल्कि सवारी को चढ़ाने या उतारने के लिए अपने ई रिक्शा को सड़क के किनारे नीचे लगाएंगे एवं सवारी को चढ़ाने या उतारने की कार्रवाई करेंगे। ई रिक्शा  चालक संघ के द्वारा शहर में जगह-जगह पार्किंग दिए जाने की की मांग की गई इस पर नगर परिषद के मुख्य पार्षद के द्वारा बताया गया कि जगह चिन्हित की जा रही है और जल्द ही आवश्यकता अनुसार जगह दिया जाएगा।

Recent Post