AMIT LEKH

Post: श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर कार्यकारिणी की बैठक आयोजित

श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर कार्यकारिणी की बैठक आयोजित

श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर कार्यकारिणी की बैठक आयोजित

न्यूज़ डेस्क,भोजपुर

अरुण कुमार ओझा (अनुमंडल ब्यूरो)

अमिट लेख

भोजपुर : विगत 500 वर्षो की तपस्या एवं बलिदान के उपरांत श्री अयोध्या धाम में आयोजित भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर आरा के रमना मैदान में आयोजित रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर कार सेवक सम्मान समारोह सह सामुहिक भंडारा के आयोजन को लेकर उत्सव समिति के कार्यकारिणी के सदस्यों की एक बैठक ज्ञान ज्योति विद्यालय नटखट जोन नाला मोड़ पर कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक डॉ पी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई, इस मौके पर कार्यक्रम की रूपरेखा उसकी तैयारी अतिथि सत्कार से लेकर लोगो को आमंत्रित करने समेत कई मुद्दों पर विधिवत रूप से चर्चा की गई और पूरे प्रोग्राम को लेकर प्रचार प्रसार से लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगो तक आमंत्रण पहुंचाने की भी समीक्षा की गई इस कार्यक्रम की शुरुआत 14 जनवरी से नवाह पाठ से होगी    जिसमें मुख्य यजमान के तौर पर आरा के सांसद सह केंद्रीय ऊर्जा मंत्री भारत सरकार  आरके सिंह उपस्थित रहेंगे और 22 जनवरी को रमना मैदान में भव्य और ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा उत्सव का आयोजन  होगा जिसमें 1992 में कार सेवा में गए लोगो को सम्मानित किया जाएगा उसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमे 25 हजार से ज्यादा लोगो के लिये प्रसाद की वेवस्था की गई है  इस मौके पर आयोजन को लेकर अलग अलग जिम्मेवारी लोगो को दी गई और इसके तैयारी की समीक्षा किया गया और इस समारोह में ज्यादा से ज्यादा लोगो की उपस्थिति को लेकर हर गांव तक आमंत्रण पहुंचाने की चर्चा हुई वही वाराणसी से आये हुए ब्राह्मण के द्वारा डमरू वादन भव्य महाआरती  के बाद संध्या 7 बजे भव्य दीपोत्सव के साथ इसका विधिवत समापन होगा बैठक में उपस्थित लोगों में डॉ पी सिंह डॉ कुमार जितेंद्र डॉ अर्चना सिंह डॉ आदित्य विजय जैन सुनील कुमार सिंग मनोज कुमार सिंह आलोक अंजन छोटे मालती सिंह गुड्डू बबुआन  मुखिया संघ के जिला  अध्यक्ष मंटू सिंह जीतन सिंह डी राजन एसके सिंह मुन्नू सिंह सन्नी पांडेय अधिवक्ता लक्ष्मीनारायण राय हरेंद्र चंद्रवंशी अरिहंत विजय जैन कार्यक्रम के  मीडिया प्रभारी चंदन कुमार समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे  इस बैठक का संचालन शंभु चौरसिया ने किया

Recent Post