बिहार सरकार के 7 निश्चय योजना का लाभ भी मिलता है।
जगमोहन काजी
– अमिट लेख
हरनाटांड, (प्रतिनिधि)। प्रखंड बगहा दो अंतर्गत थरूहट की राजधानी हरनाटांड में बिहार सरकार द्वारा कुशल युवा कार्यक्रम (अवधि 03 माह) के तीन स्किल्स कोर्स कराया जा रहा है।
पहला : लैंगवेज स्किल्स, दूसरा : इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और तीसरा : सॉफ्ट स्किल्स, थरूहट क्षेत्र के छात्र और छात्राएं नि:शुल्क प्रशिक्षण ले रही है। शिक्षक द्वारा कम्प्यूटर 150 से अधिक दिलचस्प आंप्लिकेशन्स पर निमंत्रण पत्र, ग्रीटिंग कार्ड, पोस्टर, प्रजेंटेशन, फोटो एल्बम, इत्यादि, संभाषण कौशलपर कमांड पाईए, और कैरियर के लिए मृदु कौशल प्रशिक्षण किया जाता है।
बिहार सरकार के 7 निश्चय योजना का लाभ भी मिलता है। प्रशिक्षण देने वाले शिक्षक , धर्मराज सर, सिवानी मिस, सददाम हुसैन सर, हरनाटांड (केवाईपी) में कार्यरत् है।