AMIT LEKH

Post: शराब लदी स्कार्पियो ने खड़ी ट्रक में मारी ठोकर

शराब लदी स्कार्पियो ने खड़ी ट्रक में मारी ठोकर

पुलिस ने ड्राईवर को पकड़ा

न्यूज़ डेस्क,भोजपुर

अरुण कुमार ओझा (अनुमंडल ब्यूरो)

अमिट लेख

भोजपुर : जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी के समीप आरा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार शराब लदी स्कार्पियो ने खड़ी ट्रक में ठोकर मार दी। इससे स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए इस दौरान चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ट्रक में टक्कर मारने के बाद स्कार्पियो से निकलकर भाग रहे चालक को गश्ती में निकले पुलिस पदाधिकारी बिपुल कुमार ने  पकड़ लिया। पकड़ने के बाद जब स्कार्पियो की तलाशी ली गयी तो पुलिस की आँखे फ़टी की फटी रह गयी। स्कार्पियो में भारी मात्रा में शराब लदी हुई थी। पुलिस को जब्त वाहन से ऑफिसर चॉइस 252.72 लीटर,8 पीएम 41.76लीटर,रॉयल स्टैग 36.75 लीटर,ब्लेंडर प्राइड 17.25 लीटर और किंगफिशर बियर 86.5 लीटर बरामद किया गया।कोइलवर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि आरा की ओर से एक स्कार्पियो पर भारी मात्रा में शराब पटना की ओर ले जाई जा रही है। इसके बाद सकड्डी में चौकसी बढ़ाई गई। इसी क्रम में आरा की ओर से आ रही एक स्कार्पियो ने सकड्डी में ही खडी ट्रक में टक्कर मार दी। जिसके बाद स्कार्पियो को पकड़ लिया। इधर पकड़ने के बाद स्कार्पियो चालक को ईलाज के लिए पीएचसी कोइलवर लाया गया जहां से ईलाज के बाद उसे जेल भेज दिया गया। पकड़े गए चालक की पहचान पटना जिले के दीदारगंज थाने के महमदपुर वार्ड 02 निवासी दिनेश प्रसाद के 24 वर्षीय पुत्र सोहन कुमार के रूप में की गई।

Comments are closed.

Recent Post