AMIT LEKH

Post: सड़क के किनारे वर्षों से खड़ा हैं सूखा जर्जर वृक्ष

सड़क के किनारे वर्षों से खड़ा हैं सूखा जर्जर वृक्ष

कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

न्यूज़ डेस्क,भोजपुर

अरुण कुमार ओझा (अनुमंडल ब्यूरो)

अमिट लेख

भोजपुर : जिले के कोइलवर प्रखण्ड के कोइलवर हॉस्पिटल रोड के मुख्य सड़क पर बीते कई महीनों से दो बड़े सूखे व झुके पेड बड़ी दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रही है। इसके वाबजूद संबंधित अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। आंधी तूफान के समय आवागमन करने वाले राहगीर व वाहन चालक जान जोखिम में डालकर आवागमन करने पर विवश हैं। पेड़ सूखा होने के कारण आये दिन डाली टूटकर गिरते रहता है जिससे पेड़ के पास दुकान चलाने वाले दुकानदार भयभीत रहते हैं।सबसे ज़्यादा खतरा बरसात के दिनों में होता है जब इन पेड़ो की टहनियाँ टूटकर सड़क पर गिरती है जिससे राहगीर को डर लगा रहता है।बावजूद इसके जिम्मेदार विभाग इन्हें कटवाने को लेकर संवेदनशील नहीं दिख रही। लोगों की मानें तो मौसम के मिजाज के मुताबिक चलने वाली तेज हवा से ये पेड़ कभी भी धराशायी हो सकते हैं। आंधी चलने से इन सूखे पेड़ों के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। ये पेड़ कभी भी सड़क पर गिर सकते हैं, जिससे सड़क पर आने-जाने वाले राहगीरों के साथ साथ फुटपाथी दुकानों को क्षति भी हो सकती है।वही स्थानीय दुकानदार धर्मेंद्र,मंशुर,पिंटू ने बताया कि सुख चुके पेड़ को कटवाने के लिए कई बार बुद्धिजीवी लोगों से कहा गया बावजूद इसके आज तक सड़क किनारे सुख चुके पेड़ को नहीं कटवाया गया। आये दिन पेड़ की टहनियाँ टूटकर हमारी दुकानों पर आ गिरती है कई बार तो टहनियाँ नीचे खड़े लोगों के सिर पर भी गिरती है जिससे वो चोटिल हो जाते हैं। वर्षों बीत जाने के बाद भी आज तक इस सुख चुके पेड़ की कटाई नहीं करवाई गई।

Recent Post