AMIT LEKH

Post: अक्षत -भभूत नही, रोजी-रोटी आवास और  संविधान- लोकतंत्र का सम्मान चाहिए – स्वदेश भट्टाचार्य

अक्षत -भभूत नही, रोजी-रोटी आवास और  संविधान- लोकतंत्र का सम्मान चाहिए – स्वदेश भट्टाचार्य

अक्षत -भभूत नही, रोजी-रोटी आवास और  संविधान- लोकतंत्र का सम्मान चाहिए – स्वदेश भट्टाचार्य

न्यूज़ डेस्क,भोजपुर

अरुण कुमार ओझा (अनुमंडल ब्यूरो)

अमिट लेख

भोजपुर : अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर संगठन(खेग्रामस)  का एकदिवसीय जिला कमिटी बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक भाकपा – माले जिला कार्यालय पर हुआ। बैठक में मुख्य अतिथि खेग्रामस राष्ट्रीय महासचिव धीरेन्द्र झा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वदेश भट्टाचार्य भी उपस्थित थे। जिला कमिटी बैठक व प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए खेग्रामस के राष्ट्रीय महासचिव धीरेंद्र झा ने कहा कि मोदी सरकार ने दलित_गरीबों से गद्दारी की है और अदानी अंबानी के साथ यारी निभाई है।2022 तक सबको पक्का मकान देने का वादा जुमला साबित हुआ है। मनरेगा मजदूरी में लूट मचाने का काम किया है। गरीबी,बेकारी,मंहगाई में देश की 80 करोड़ की आबादी फंसी है,लेकिन सरकार मामले को भटकाने में लगी है। इसलिए खेग्रामस ने नारा दिया है

अक्षत-भभूत नहीं, रोजी-रोटी,आवास और संविधान लोकतंत्र का सम्मान चाहिए

बैठक को संबोधित करते हुए खे ग्रामस के राज्य अध्यक्ष विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि बिहार के सभी प्रखंडों_अंचलों पर दलित_गरीबों का धावा बोल आंदोलन होगा और ज़मीन, मकान,पेंशन,फर्जी बिजली बिल की वापसी,मनरेगा मजदूरी में बढ़ोत्तरी आदि 5गारंटी आंदोलन को तेज किया जाएगा। संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वदेश भट्टाचार्य ने कहा कि भोजपुर के दलित_गरीबों को इस दौर में एकबार फिर नेतृत्वकारी भूमिका में खड़ा होना होगा।गांव गांव से संविधान_लोकतंत्र बचाने की आवाज बुलंद करनी होगी।भाकपा माले के जिला सचिव जवाहर लाल जी ने कहा कि गांव गांव में दलित_गरीबों के आंदोलन को तेज करना है! राज्य अध्यक्ष मनोज मंज़िल ने कहा कि  हमें जन-जन को गोलबंद कर मोदी सरकार को 2024 में धूल चटा देना है। ग़रीबों और जनता का मुद्दा है  सरकारी नौकरी ,रोज़ी -रोटी ,महंगाई ,ग़रीबी ,भूख और कुपोषण ,महिलाओं के सुरक्षा और बीजेपी  धर्म का उन्माद पैदा कर चाहती है कि जनता का ज़िंदगी के मुद्दे ग़ायब हो जाए। बैठक में खेग्रामस राज्य अध्यक्ष व अगिआंव विधायक मनोज मंज़िल,   भाकपा –  माले जिला सचिव जवाहरलाल सिंह, खेग्रामस जिला सचिव जितन्न चौधरी, जिला अध्यक्ष मदन सिंह, देवन्ति देवि ललन यादव,  सहित जिला कमिटी सदस्य शामिल थे।

Recent Post