AMIT LEKH

Post: पुलिस को मिली बड़ी सफलता सैप जवान का हत्यारा शराब तस्कर गिरफ्तार

पुलिस को मिली बड़ी सफलता सैप जवान का हत्यारा शराब तस्कर गिरफ्तार

छ: वर्षो का फरार अभियूक्त गिरफ्तार

न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चंपारण  

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

मोतिहारी (जिला ब्यूरो) : जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र से पुलिस ने सैप जवान का स्कार्पियो से कुचलकर हत्या करने में शामिल एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते पुलिस कप्तन कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी पकड़ीदयाल सुबोध कुमार के नेतृत्व में राजेपुर एसएचओ पुनि संदीप कुमार,एसआई अशोक कुमार पाण्डेय,मनीष कुमार,श्याम बिहारी सिंह व राजेपुर थाना के सशस्त्र बल के जवानों ने सघन छापामारी करते हुए 06 वर्ष से फरार चल रहे एक अभियुक्त दिनेश राम, थाना-मधुबन, जिला-पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी को गिरफ्तार किया है। उक्त अपराधी राजेपुर थाना अन्तर्गत स्कॉर्पियों गाड़ी से शराब परिवहन के दौरान सैप जवान को कुचलकर हत्या करने का मुख्य आरोपी है। साथ ही वर्ष 2018 में मधुबन थाना क्षेत्र से बरामद 5300 लीटर विदेशी शराब से संबंधित कांड में मोतिहारी पुलिस को उक्त अपराधी की तलाश थी।इसके साथ ही इस अपराधी का कई थाना में आपराधिक इतिहास दर्ज है। इस पर कुल 15 कांड दर्ज है। इस संदर्भ में राजेपुर थाना द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

Comments are closed.

Recent Post