AMIT LEKH

Post: पटना सहित 14 शहरों में आज बारिश के आसार, कोहरे से उड़ानें रही प्रभावित

पटना सहित 14 शहरों में आज बारिश के आसार, कोहरे से उड़ानें रही प्रभावित

तीन शहरों की हवा बेहद खराब

न्यूज़ डेस्क,पटना  

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

पटना (विशेष ब्यूरो) : पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में उत्तरी हरियाणा व इसके आसपास बना हुआ है। इसके प्रभाव से बिहार में पटना सहित 14 शहरों के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है। वहीं, 23 जिलों में घना कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। पटना सहित आसपास इलाकों में मध्यम दर्जे का कोहरा छाया हुआ है। पटना, मुजफ्फरफुर, पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद और अरवल के एक या दो स्थानों पर बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार दक्षिण हरियाणा व इसके आसपास चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से पटना सहित 14 शहरों में हल्की बारिश, कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन व वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है। पटना सहित 25 शहरों के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने से ठंड का प्रभाव बुधवार की तुलना में कम रहा है। भोजपुर के कोइलवर में एक मिमी वर्षा हुई। सात डिग्री सेल्सियस के साथ सबौर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा। वहीं, राजधानी का न्यूनतम तापमान दो डिग्री वृद्धि के साथ 11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि, राजधानी के अधिकतम तापमान में सामान्य से एक डिग्री वृद्धि होने से इसे 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कोहरे का असर पटना एयरपोर्ट की उड़ानों पर पड़ा है। पटना एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट सुबह 10 बजे के बाद लैंड हो सकी। जबकि, यहां से दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट ने ही सुबह 10:53 मिनट पर उड़ान भरी। सुबह पटना आने वाली बेंगलुरु और दिल्ली की फ्लाइटें रद कर दी गईं। दिल्ली की इंडिगो फ्लाइट को सुबह 10:10 बजे, जबकि बेंगलुरु की फ्लाइट को सुबह साढ़े 11 बजे आनी थी। इस कारण वापसी में ये उड़ाने रद रहीं। स्पाइसेज की दिल्ली-पटना एसजी8721 फ्लाइट एक घंटे 23 मिनट, एयर इंडिया की मुंबई-पटना एआइ673 फ्लाइट एक घंटे 20 मिनट, इंडिगो की दिल्ली-पटना 6ई2214 फ्लाइट एक घंटे और इंडिगो की हैदराबाद-पटना 6ई6223 फ्लाइट 50 मिनट देर से पटना एयरपोर्ट पर पहुंची। पटना में निर्माण व विध्वंस कार्यों में प्रदूषण नियंत्रण के प्रविधानों के उल्लंघन की पूरी छूट है। पटना एयरपोर्ट और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय निर्माण करने वाली एजेंसी को छोड़कर प्रदूषण नियंत्रण पर्षद को कहीं वायु गुणवत्ता की परवाह नहीं है। प्रदूषण सर्वेक्षण के बहाने नियम तोड़ने वाले हरित चादर के बिना कार्य कर रहे हैं। नतीजा, पटना का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ)गुरुवार 349 दर्ज किया गया। हालांकि, पटना से अधिक वायु प्रदूषण भागलपुर, सहरसा, छपरा और राजगीर में रहा। भागलपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 362, छपरा में 352 और सहरसा में वायु प्रदूषण की मात्रा 337 रिकार्ड किया गया। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की स्थिति आगे भी बनी रहने की उम्मीद है।

Recent Post