अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक के खिलाफ डीएम आवास पहुंची छात्राएं
न्यूज़ डेस्क,पटना
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
पटना (विशेष ब्यूरो) : शिक्षक और डांस ट्रेनर की गंदी करतूत सामने आयी है। कत्थक डांस सिखाने के दौरान प्रशिक्षक नाबालिग छात्रा को गलत तरीके से छूता था। मामला सामने आने के बाद आरोपित प्रशिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया। बीएन कॉलेजियट स्कूल की छात्राओं ने शिक्षक पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। कार्रवाई की मांग करने डीएम आवास पर पहुंच गयी। बीएन कॉलेजियट स्कूल की छात्राएं गुरुवार को अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर कार्रवाई की गुहार लेकर डीएम आवास पहुंची। छात्राओं का आरोप था कि स्कूल के शिक्षक ने उनसे दुर्व्यवहार किया। प्राचार्य से शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई और उलटे छात्राओं को ही कक्षा से निलंबित कर दिया गया। छात्राओं का कहना था कि पहले वे पीरबहोर थाना आवेदन देने के लिए पहुंचीं, लेकिन आवेदन नहीं लेने पर मजबूरन उनको डीएम आवास आकर अपनी परेशानी कहना पड़ रहा है. छात्राओं के साथ अभिभावक भी थे। उस समय डीएम आवास पर नहीं थे। डीएम आवास पर तैनात मजिस्ट्रेट ने आवेदन लेकर जिला नियंत्रण कक्ष को कार्रवाई करने के लिए भेज दिया। मालूम हो कि शाम करीब सात बजे बीएन कॉलेजिएट विद्यालय की लगभग सात छात्राएं और कुछ लड़के गांधी मैदान के पास स्थित जिला नियंत्रण कक्ष आये. इन विद्यार्थियों ने विद्यालय के एक शिक्षक के विरुद्ध अश्लील हरकत व अशोभनीय व्यवहार के बारे में शिकायत की।
बिहार के गया में ट्यूशन पढ़ने निकाले बच्चे का अपहरण, मांगी पांच लाख की फिरौती
डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय जांच टीम बनायी गयी है। यह एक संवेदनशील मामला है। आरोपित शिक्षक पर लगाये गये आरोप गंभीर प्रकृति के हैं। दोषी को बख्शा नहीं जायेगा। जांच टीम में वरीय उप समाहर्ता अभिलाषा शर्मा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आइसीडीएस और शिक्षा विभाग की एक महिला अधिकारी (डीपीओ ) को प्रतिनियुक्त किया गया है। जांच टीम को 24 घंटे में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. रिपोर्ट मिलते ही नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जायेगी।