AMIT LEKH

Post: कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजर के 3 ठिकानों पर ईडी का रेड

कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजर के 3 ठिकानों पर ईडी का रेड

एक हुआ गिरफ्तार, नोटबंदी में हुआ था खेल

न्यूज़ डेस्क,पटना  

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

पटना (विशेष ब्यूरो) : ईडी का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। यहां बोरिंग रोड स्थित कोटक महिंद्रा बैंक की शाखा में बरती गई धांधली मामले में इडी ने बैंक मैनेजर सुमित कुमार के पटना स्थित तीन ठिकानों पर गुरुवार को छापेमारी की है।इस छापेमारी अभियान के दौरान पटना के एक्जीबिशन रोड स्थित इस बैंक की शाखा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक सुमीत कुमार के भाई सौरभ कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें 12 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस दौरान इडी उन्हें रिमांड पर लेकर कई पहलुओं को लेकर पूछताछ करेगी, जिसमें कई अहम बातों का खुलासा होने की उम्मीद है। दरअसल, केंद्रीय एजेंसी ने पटना के पॉश इलाकों एक्जीबिशन रोड, डाक बंगला चौराहा और फ्रेजर रोड में मौजूद एक दुकान और दो फ्लैटों की सघन तलाशी ली है। इसमें एक्जीबिशन रोड में मौजूद फ्लैट सौरभ का बताया जा रहा है। इस दौरान ईडी की टीम ने बड़ी संख्या में कागजात, कैश, मोबाइल, लैपटॉप समेत अन्य सामान जब्त किए है। फिलहाल कैश कितना जब्त हुआ है,इसका खुलासा नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि, कोटक महिंद्रा बैंक की बोरिंग रोड शाखा के मैनेजर सुमित कुमार पर आइपीसी की धारा 1860 की विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी को आधार बनाकर ईडी ने अपनी जांच प्रारंभ की थी। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि भूमि अधिग्रहण के सक्षम प्राधिकार सह जिला भूमि अधिकारी के बैंक खातों से 31.93 करोड़ के 13 फर्जी लेनदेन किए गए थे। यह विभिन्न शेल, डमी संस्थाओं के बैंक खातों को उपयोग कर यह हेराफेरी की गई। सुमित कुमार के इस काम में उसके अन्य सहयोगी भी शामिल थे. इसके अलावा सुमित कुमार ने पत्नी के नाम पर बैंक खातों से करोड़ों रुपये का लेनदेन किया जो उनकी आय के स्रोत से अधिक था।

Recent Post