AMIT LEKH

Post: बेऊर जेल में बजेगा रेडियो

बेऊर जेल में बजेगा रेडियो

गाने को सुनेंगे बंदी

न्यूज़ डेस्क,पटना  

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

पटना (विशेष ब्यूरो) : बेऊर जेल के कैदी और बंदी दिन में भजन और बाकी समय फिल्मी गाने सुनेंगे। मिशन-विहान के तहत जेल में बंद बंदियों को बाहर निकलने के बाद रोजगार से संबंधित प्रशिक्षण देने और उनमें सुधार लाने को लेकर रेडियो दोस्ती, कैंडल बनाना, हस्त शिल्प कला का प्रशिक्षण देने का उद्घाटन किया गया। इस दौरान जेल आईजी शीर्षत कपिल अशोक, जेल अधीक्षक इंजीनियर जितेंद्र कुमार, कपड़ा मंत्रालय के सहायक निदेशक मुकेश कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद थे। रेडियो दोस्ती के लिये जेल में ही खास तौर से इंतजाम किये गये है। जेल में बाकायदा एक रेडियो स्टेशन बनाया गया है। यह हरेक वार्ड से जुड़ा है। वार्डों में स्पीकर लगाये गये है। जेल के रेडियो स्टेशन पर बंदी और यहां कर्मी को लगाया गया है। हरेक दिन सुबह के वक्त जेल के कर्मी या बंदी इस रेडियो स्टेशन से भक्ति गीत बजायेंगे जो सारे वार्डों में सुनाई देगा। इसके अलावा यहां से कुछ भी बोलने पर भी वह संदेश बंदी अपने वार्डों में सुन सकते हैं। बंदी रेडियो स्टेशन में गाना भी गा सकेंगे। वहीं बंदियों के कहने पर उनके पसंदीदा गाने भी रेडियो स्टेशन से बजाये जायेंगे। पहले दिन रेडियो स्टेशन से सरस्वती वंदना बजाकर इसकी शुरुआत की गई। जेल आईजी ने कहा कि ये प्रशिक्षण कार्यक्रम बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने में उनकी मदद करेगा। बंदियों को कारा में मिले प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र दिया जायेगा, ताकि बाहर निकलने पर उन्हें रोजगार में मदद मिल सके।

Recent Post