AMIT LEKH

Post: पैसेन्जर ट्रेन से तीन बोरा चाईनिज लाईटर बरामद

पैसेन्जर ट्रेन से तीन बोरा चाईनिज लाईटर बरामद

पैसेन्जर ट्रेन से तीन बोरा चाईनिज लाईटर बरामद

न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चंपारण  

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

मोतिहारी (विशेष ब्यूरो) : रक्सौल आरपीएफ व रेल पुलिस के संयुक्त अभियान में चाइनीज लाइटर को ट्रेन से बरामद किया गया है। इसकी पुष्टि करते हुए आरपीएफ के इंस्पेक्टर ऋतुराज कश्यप ने बताया कि संयुक्त गस्ती के दौरान प्लेटफार्म संख्या 2 पर खड़ी रक्सौल नरकटियागंज लोकल ट्रेन में तीन बोरा लावारिश अवस्था में देखा गया। पूछने के दौरान किसी ने अपना नही बताया। जब बोरा खोल कर देखा गया तो उसमें चाइना निर्मित लाइटर रखा हुआ था। तीन बोरा में कुल चार हजार लाइटर बरामद किया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर ऋतुराज कश्यप ने बताया कि कागजी कार्रवाई कर जब्त समान को रक्सौल कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है। जांच दल में आरपीएफ एसआई संतोष मिश्रा, राजीव कुमार, विजय नारायण के साथ जीआरपी पुलिस बल  मौजूद थे।

Recent Post