दो अन्य सहकर्मी डरकर भागे
न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चंपारण
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
मोतिहारी (विशेष ब्यूरो) : जिले के संग्रामपुर थानाक्षेत्र के भवानीपुर गांव स्थित एक चिमनी के पास शुक्रवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी को अपने कब्जे में लेकर एक लाख रुपये लूट लिए। बदमाश चार की संख्या में तीन बाइक पर सवार थे। वहीं फाइनेंसकर्मी तीन की संख्या में अलग-अलग बाइक पर सवार थे। बताया गया है कि भारत फाइनेंस के कलेक्शन एजेंट रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चंपापुर मुशहरी निवासी सुरेंद्र कुमार अपने दो अन्य साथियों के साथ डुमरियाघाट से पैसों की वसूली कर लौट रहे थे। इसी बीच पहले से घात लगाए बदमाश अचानक से आए और उनपर पिस्तौल तान दी। पिस्टल के भय पर उनसे एक लाख रुपये व सेलफोन लूट लिए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने लूट के शिकार व्यक्ति से पूछताछ की। उनसे मिली जानकारी के आधार पर आगे की छापेमारी की जा रही है। अरेराज के पुलिस उपाधीक्षक रंजन कुमार ने बताया कि पीड़ित ने बताया है कि बदमाशों ने तीनों को रुकने का इशारा किया। इस बीच सुरेंद्र को पिस्तौल की नोक पर लेकर उनके पास से रुपये लूट लिए। इस बीच मौका पाकर शेष दो लोग वहां से निकल गए। पुलिस की टीम बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। शीघ्र पूरे मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।