बदले की भावना से पत्रकार के पुत्र को घर से बुलाकर आरोपितों ने कर दी हत्या
वजह आई सामने, परिवार में मचा कोहराम
न्यूज़ डेस्क,पटना
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
पटना (विशेष ब्यूरो) : दरभंगा जिले के बिरौल थानाक्षेत्र के सुपौल बाजार के खोड़ागाछी मैदान में गुरुवार की शाम एक स्थानीय पत्रकार के एकलौते पुत्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। इसमें वारदात में शामिल एक किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके निशानदेही पर पुलिस अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करने में जुटी है। बताया जाता है कि सुपौल बाजार निवासी पत्रकार शंकर कुमार सहनी के पुत्र सुदर्शन सावरकर (19) अपने घर पर था। इस बीच साढ़े पांच बजे के आस-पास अफजला पंचायत का एक किशोर अपने तीन साथियों के साथ सुदर्शन के घर पहुंचा। उस दौरान घर पर सुदर्शन के पिता मौजूद नहीं थे। मां और बहनें कुछ समझती उससे पहले सुदर्शन को सभी आरोपितों ने बुलाकर खोड़ागाछी मैदान ले गए। जहां उसके ऊपर ताबड़तोड़ चाकू से प्रहार कर दिया। पेट में नाभी के ऊपर बाएं तरफ ताबड़तोड़ चाकू मारने से पूरा आंत बाहर निकल गया। सिर पर भी प्रहार किया । इसके बाद सुदर्शन बेहोश होकर वहीं गिर गया। आस-पास के लोगों को देख सभी आरोपित फरार हो गए। इस बीच लोगों की मदद से खून से लथपथ सुदर्शन को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां आनन-फानन में प्राथमिक उपचार कर डीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया। हालांकि, डीएमसीएच पहुंचने से पहले ही सुदर्शन की मौत हो गई। इस सूचना से स्वजन में कोहराम मच गया। छह बहनों में इकलौते भाई सुदर्शन सुपौल बाजार स्थित पल्स टू उच्च विद्यालय में इंटर का छात्र था। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने बताया कि वारदात में शामिल एक किशोर को दबोच लिया गया है। उससे पूछताछ चल रही है। इसमें अपने कुछ साथियों का नाम बताया है। जिसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया की जा रही है।