AMIT LEKH

Post: जनकपुर से अयोध्या के लिए निकली सार-भार 

जनकपुर से अयोध्या के लिए निकली सार-भार 

संदेश रथ यात्रा का सुगौली में हुआ भव्य स्वागत

न्यूज़ डेस्क,पूर्वी चंपारण

इमरोज आलम

अमिट लेख

सुगौली (संवाददाता) : जनकपुर मां जानकी के यहां से अयोध्या के लिए सार -भार सनेश रथयात्रा का भव्य स्वागत सुगौली थाना चौक पर विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष मनोज सिंह के नेतृत्व में किया गया। जय श्री राम के नारे से गूंजने लगी पूरी भिड़। पूरा क्षेत्र कुछ समय के लिए भक्ति मय हो गया। तथा चेम्बर ऑफ कॉमर्स सुगौली अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में रथयात्रा में शामिल श्रद्धालु भक्त को श्री राधा-कृष्ण मठ के प्रांगण में स्वागत कर जलपान कराया गया।

नवनिर्मित श्री राम जन्मभूमि मंदिर के पुजन के शुभ मुहूर्त में रथ में जो समाग्री है उससे मंदिर सुशोभित होंगी। मौके पर मुख्य रूप से महंत मनीश दास,महंत रामशरण दास,भाजपा नेता अंकुर चौधरी,नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा,चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रियाशु सर्राफ,संदीप अग्रवाल, अजय कुमार गुप्ता,शम्भु यादव, ओसी प्रसाद,दीनानाथ राम,मुकेश शर्मा,कुणाल गुप्ता,प्रशांत कुमार, महंत जगदीश दास,राजकिशोर राम,रामाश्रय राम,शंकर पाण्डेय,उत्तम श्रीवास्तव,दिलीप पासवान एवं सैकड़ो महिलाए तथा पुरुष उपस्थित रहें।

Recent Post