AMIT LEKH

Post: स्व. जवाहर लाल प्रसाद क्रिकेट टूर्नामेंट मैच के छठा लीग मैच गया खेला

स्व. जवाहर लाल प्रसाद क्रिकेट टूर्नामेंट मैच के छठा लीग मैच गया खेला

सिसवा टीम और नरकटिया टीम के बीच खेला गया मैच

 न्यूज़ डेस्क,पूर्वी चंपारण

इमरोज आलम

अमिट लेख

सुगौली (संवाददाता) : प्रखंड के भटहां दुमदुमवा में आरसीसी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित स्व. जवाहर लाल प्रसाद क्रिकेट टूर्नामेंट के छठा लिग मैच सिसवा टीम और नरकटिया टीम के बीच खेला गया। जिस रोमांचक मुकाबले में लास्ट गेंद पर नरकटिया की टीम विजयी रहा। मौके पर आगत अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय पात्र कर खेल का शुभारंभ कराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीसवा की टीम ने निर्धारित ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाया। जिसके जबाब में उतरी नरकटिया की टीम 10 विकेट के नुकसान पर अंतिम गेंद मे जीत के लक्ष्य को पुरा कर लिया। जहां मौजूद दर्शकों में भारी उत्साह दिखा। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के खिलाड़ी फागू यादव को दिया गया। जिन्होंने अपने टीम के लिए पचास रन बनाया। मौके पर स्थानीय पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता, अभिषेक श्रीवास्तव, सुमन पटेल, बमभोली कुमार, रौशन कुमार, अंपू यादव, हरेन्द्र प्रसाद, शंभू यादव, प्रिंस मिश्रा, वसी अख्तर, गोलू कुमार, संदीप पटेल, सुरज कुमार, राजन कुमार, राकेश कुशवाहा, मुकेश कुमार, रविश सिंह, विजय यादव सहित आयोजन समिति के सभी सदस्य व बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।

Recent Post