AMIT LEKH

Post: सन्देहास्पद स्थिति में युवक को लगी गोली

सन्देहास्पद स्थिति में युवक को लगी गोली

गोली लगने से हुई मौत

न्यूज़ डेस्क,भोजपुर

अरुण कुमार ओझा (अनुमंडल ब्यूरो)

अमिट लेख

भोजपुर : जिले के चांदी थाना क्षेत्र के भदवर गांव में गुरुवार की रात एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई। जख्मी युवक भदवर गांव निवासी दिनेश राय का 18 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार बताया जाता है। मृतक संतोष के रिश्तेदार ने बताया कि गुरुवार की रात वो अपने दोस्तों के बुलाने पर बाहर गए थे जिसके बाद उसकी सन्देहास्पद स्थिति में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों को रात 12 बजे पता चला की उनके बेटे को गोली लगी है। मृतक के परिजनों की माने तो गोली लगने के बाद उसके दोस्त ही बिना किसी को बताये ईलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले गए जहां से स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरो ने उसे पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाने के दौरान की रास्ते में उसकी मौत हो गई। वापस आरा लौटने के क्रम में चांदी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। हालांकि गोली किसने मारी इसकी जानकारी किसी को नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वही इस मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्ध को थाने लाकर पूछताछ कर रही है।

Recent Post