AMIT LEKH

Post: ‍भोजपुर हथियार बंद बदमाशों ने घर से बुला छात्र की गोली मारकर की हत्या

‍भोजपुर हथियार बंद बदमाशों ने घर से बुला छात्र की गोली मारकर की हत्या

ईलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान उसने रास्ते में तोड़ा दम

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

चांदी थाना क्षेत्र के भदवर गांव में गुरुवार की देर रात घटी घटना

न्यूज़ डेस्क,भोजपुर

अरुण कुमार ओझा (अनुमंडल ब्यूरो)

अमिट लेख

भोजपुर : भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के भदवर गांव में गुरुवार की देर रात घर से बुलाकर हथियारबंद बदमाशों ने एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। जख्मी छात्र को गोली बाएं साइड पेट में मारी गई है। गोली लगते ही वह खून से लतपथ होकर वह जख्मी हालत में जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद उसके साथ रहे दोस्तों द्वारा उसे ईलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। जिसके बाद उसके साथ रहे दोस्तों ने फोन कर इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी  फैल गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। जबकि परिजन द्वारा उसके दोस्तों पर ही फोन कर घर से बुलाने और उसे गोली मारने का आशंका जता रहे है। जानकारी के अनुसार मृतक चांदी थाना क्षेत्र के भदवर गांव निवासी दिनेश राय का 18 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार है। इधर मृतक के मौसेरे भाई सुदामा ने बताया कि वह खाना खाने के बाद घर से करीब साढ़े आठ या नौ बजे निकला था। उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। इसके बाद उन्होंने काफी खोजबीन की। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। तभी देर रात करीब बारह बजे उसके दोस्त ने उसकी मां के मोबाइल पर फोन कर सूचना दिया के उसे गोली लग गई है और  हमलोग उसे पटना लेकर जा रहे हैं। जिसके बाद उसकी मां आई और गाड़ी पर बैठकर उसे इलाज के लिए पटना ले जा रही थी। तभी पटना मीठापुर के समीप ही उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजन उसके शव को वापस गांव ले आए। इसके पश्चात परिजन ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना मौके पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया  वहीं दूसरी ओर मृतक के मौसेरे भाई सुदामा ने गांव के ही मनीष,चंदन सहित तीन लड़कों पर फोन कर घर से बुलाने आरोप लगाया है। हालांकि उसे गोली कैसे लगी या किसने मारी यह अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। वही इस मामले में चांदी थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि अभी मामले की छानबीन की जा रही है। हालांकि मृतक के एक दोस्त को हिरासत में लिया गया है और उसे पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि मृत छात्र के पिता रेलवे ग्रुप डी में की  की-मैन पद पर जमीर हाल्ट पर कार्यरत हैं। मृतक अपने दो भाई व तीन बहन में दूसरे स्थान पर था। उसके परिवार में मां मिनता देवी,तीन बहन नेहा,बेबी,मुन्नी एवं एक भाई गोलू है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतक की मां मिनता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर होकर बुरा हाल है।

Recent Post