अच्छी शिक्षा के लिए पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन भी महत्वपूर्ण उप विकास आयुक्त
न्यूज़ डेस्क,भोजपुर
अरुण कुमार ओझा (अनुमंडल ब्यूरो)
अमिट लेख
भोजपुर : राजकीय अंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय आरा में भारती जीविका दीदी की रसोई का शुभारंभ श्री विक्रम विरकर उप विकास आयुक्त भोजपुर के द्वारा किया गया , मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी और जीविका के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे , इस रसोई का संचालन भारती जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ उदावंतनागर के द्वारा किया जायेगा । उप विकास आयुक्त ने कहा की अच्छी शिक्षा के लिए बच्चों को पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन की आवश्यकता अनिवार्य है, हम सभी जानते हैं कि जिस तरह से वर्तमान समय में प्रत्येक बच्चे को उच्च शिक्षा प्राप्त करना वर्तमान सरकार का लक्ष्य है उसी प्रकार से शिक्षा प्राप्त करने वाले प्रत्येक बच्चे को स्वास्थ्यवर्धक एवं स्वादिष्ट खाना मिलन भी आवश्यक है। इसी दृष्टिकोण से आज राजकीय अंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय आरा में भारती जीविका दीदी की रसोई का शुभारंभ किया गया हैं जो जिले में पहली बार किसी आवासीय विद्यालय में संचालित किया जाएगा। इससे पहले भी जीविका के दीदीओ द्वारा आरा सदर अस्पताल,मानसिक आरोग्य अस्पताल कोईलवर, एवं अनुमंडल अस्पताल जगदीशपुर में रसोई सफलतापूर्वक कार्य कर रहा है। दीदी की रसोई में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्यवर्धक एवं पौष्टिक खाना मिलता है। आवासीय विद्यालय के बच्चियों को दीदी की रसोई के द्वारा प्रत्येक दिन के मेनू के अनुसार भोजन और नाश्ते उपलब्ध कराए जाएंगे जो सप्ताह के सातों दिन अलग अलग हैं जिसमे इसमें सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन ,शाम का नाश्ता और रात्रि भोजन सम्मिलित है। उप विकास आयुक्त ने कार्यक्रम के शुभारंभ करने के बाद राजकीय अंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय आरा का निरक्षण किया और बच्चियों से उनके दिनचर्या और शिक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बच्चियों को आश्वासन दिया कि किसी भी तरह का कोई भी अगर समस्या है तो वह हमसे मिल सकती हैं या हमारे कार्यालय आकर अपनी बातों को रख सकती है।