भोजपुर जिले के सभी प्रखंडों में जीविका के दीदीओ का होगा अपना कार्यालय : उप विकास आयुक्त
न्यूज़ डेस्क,भोजपुर
अरुण कुमार ओझा (अनुमंडल ब्यूरो)
अमिट लेख
भोजपुर : जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार भोजपुर जिले के सभी प्रखंडों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना तहत जीविका ग्राम संगठन के कार्यालय भावन का निर्माण कराया जाना है । विदित हो कि भोजपुर जिले में वर्तमान समय में जीविका के कुल 20745 ग्राम संगठन 1528 संकुल और 37 संघ कार्यरत है। इनके के द्वारा महिलाओं के आर्थिक सामाजिक उत्थान के साथ-साथ कई सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचने में महत्वपूर्ण योगदान निभाया जाता हैं । लेकिन इतने बड़े संगठन का वर्तमान समय में अपना कार्यालय नही होने के कारण अपने समूह के सदस्यों की बैठक किसी सदस्य के दरवाजे पर या किसी सरकारी या गैर सरकारी स्थान पर की जाती है, सदस्य एवं संगठन के बढ़ते स्वरूप को देखते हुए बिहार रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी (ग्रामीण विकास विभाग ) के द्वारा ये निर्णय लिया गया है। उप विकास आयुक्त भोजपुर ने कहा की जीविका दीदीओ का कार्य प्रत्येक क्षेत्र में काफी सराहनीय रहा है उनको जो जिमेवारों दी जाती हैं उसमे ओ तन्मयता के साथ खड़ी रहती है ,जीविका ग्राम संगठन के निर्माण से आत्मविश्वास एम कार्यों के स्थायितव के दिशा और नया आयाम मिलेंगे , इस लिए प्रत्येक प्रखंडों में संबंधित पदाधिकारियों और विभाग को ग्राम संगठन कार्यालय का निर्माण कराया जाने का आदेश जिला अधिकारी महोदय के द्वारा भेजा जा चुका है,और निर्देश दिया गया है की 6 माह के अंदर सभी प्रखंडों में निर्माण कार्य पूरा होना चाहिए। जीविका ग्राम संगठन भावन के निर्माण से जीविका दीदीओ को अपना कार्यालय होगा साथ ही साथ कार्यक्रम और बैठक के लिए अपना सभागार , इस योजना को पूर्ण करने के लिए अधिकतम अवधि 6 माह ही सभी प्रखंडों को दिया गया है जिनमे संदेश,जगदीशपुर, सहार,पीरो कोईलवर, उदवंतनगर,तरारी और अगियाओ प्रखंडों में जीविका ग्राम संगठन भवन का निर्माण शुरू भी हो गया है और बाकी प्रखंडों में बहुत जल्द कार्य शुरू हो जाएंगे। इसके बनने से जीविका के कार्यों में और गति देखने को मिल सकता हैं ।