आस–पास के दो यूवकों ने बचाई जान
हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा
नसीम खान ‘क्या’
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो) वाल्मीकिनगर के तीन आर डी पुल के समीप अपने घर जाने के क्रम में मोहम्मद कयूम के सैलुन के पास एक 12 वर्षीय बच्ची मनोरमा कुमारी काल्पनिक नाम साइकिल के अनियंत्रित होने से तिरहुत नहर में जा गिरी। बच्ची को नहर में गिरते देख दो युवकों ने ठंड की परवाह न करते हुए तत्काल नहर में छलांग लगा दी और बच्ची को डूबने से बचा लिया। बच्ची का उपचार स्थानीय निजी क्लीनिक में जारी है बच्ची के माता-पिता ने बताया कि हम दोनों लड़कों के आभारी हैं जिनके प्रयास से एक बड़ी घटना होने से बच गई। बतादें की युवती साइकल से लवकुश घाट स्थित अपने घर जा रही थी तभी सामने से आ रही बाइक की हेड लाइट से आंखे चौंधिया गई और साइकल अनियंत्रित हो नहर में जा गिरी । पास में खड़े दो लड़कों ने तुरंत छलांग लगाकर युवती को नहर से बाहर निकाल लिया ।