AMIT LEKH

Post: सचिव एवं वित्तिय एचएम का फर्जी हस्ताक्षर कर प्रभारी एचएम ने उठाया राशि

सचिव एवं वित्तिय एचएम का फर्जी हस्ताक्षर कर प्रभारी एचएम ने उठाया राशि

शिक्षा समिति के चयनित सचिव ने अपर मुख्य सचिव को लिखा पत्र

न्यूज़ डेस्क,सुपौल

संतोष कुमार,प्रभारी ब्यूरो

अमिट लेख

सुपौल : त्रिवेणीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के कुशहा पंचायत के वार्ड नंबर 2 में अवस्थित मध्य विद्यालय कुशहा के प्रभारी एचएम द्वारा विद्यालय शिक्षा समिति के चयनित सचिव एवं वित्तिय प्रभारी एचएम का फर्जी हस्ताक्षर के आधार पर राशि उठाव का मामला प्रकाश में है। मामले को लेकर विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव बेबी कुमारी ने प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी व  जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अपर मुख्य सचिव केके पाठक को लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने दर्ज शिकायत में कहा कि विद्यालय के एचएम नंदकशोर कुमार जो पूर्व में विद्यालय भवन निर्माण में राशि गबन के आरोपी रहे है। तथा दोषी पाये जाने पर सजा काट चुके है। पुनः राजनीतिक पहुंच व पैरवी के स्थान पर एचएम के रूप में पूर्व भांति धांधली बरतना प्रारंभ किये हुए है तथा खुलेआम बोला करते है कि अब तो जेल भी काट चुके है। अब हमको जेल पुलिस व समाज का कोई भय नही रह गया है। वे खुलेआम वितीय प्रभारी शिक्षक दिनेश कुमार सहित विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव का पूर्व हस्ताक्षरित नमूना देखकर मिलता जुलता हस्ताक्षर अपने हाथ से करके फर्जी निकासी करते है। तथा मनमाने ढंग से राशि का उपयोग व गबन करते चले रहे है। इधर, मामले को लेकर विद्यालय के वितीय प्रभारी एचएम दिनेश कुमार ने बताया कि प्रभारी एचएम नंदकिशोर कुमार के द्वारा मेरा भी फर्जी हस्ताक्षर करके राशि का गबन किया जा रहा है। इसकी शिकायत प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में किया जा चुका है।

Recent Post