मारपीट में घायल भाइयों का चल रहा ईलाज
न्यूज़ डेस्क,सुपौल
संतोष कुमार,प्रभारी ब्यूरो
अमिट लेख
सुपौल : त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मटकुरिया वार्ड नंबर 7 में शुक्रवार की देर रात्रि परिवारिक कलह के कारण दो भाइयों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे परिजनों के द्वारा त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। घटना के संदर्भ में घायल बड़े भाई मोहम्मद युनूस ने बताया कि घर के महिलाओं के बीच लड़ाई में कहा सुनी के दौरान मेरे भाई मोहम्मद जब्बार ने मारपीट कर मुझे जख्मी कर दिया। वही घायल मोहम्मद जब्बार ने बताया की मैं अपनी मां पिता को साथ में रहकर उनका भरण पोषण करता हूं। युनूस हमेशा मां पिता को गाली देते रहते है। इधर मामले को लेकर त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष कृष्णावली सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित के द्वारा लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।