लहटन चौधरी सभागार भवन समाहरणालय में किया गया फरोग-ए-उर्दू सेमिनार मुशायरा एवं कार्यशाला आयोजन
न्यूज़ डेस्क,सुपौल
संतोष कुमार,प्रभारी ब्यूरो
अमिट लेख
सुपौल : शनिवार को लहटन चौधरी सभागार भवन समाहरणालय, सुपौल में फरोग-ए-उर्दू सेमिनार, मुशायरा एवं कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता मनोज कुमार अग्रवाल, जिला कल्याण पदाधिकारी, सुपौल ने की। कार्यक्रम का उदघाटन श्री कौशल कुमार, जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक शैशव कुमार यादव ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
कार्यक्रम में मो० मुस्तकीन, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, सुपौल, ऋषव, निदेशक डीआरडीए सुपौल एवं अन्य पदाधिकारी तथा कर्मी उपस्थित थे सर्वप्रथम जिला उर्दू नामा’ का विमोचन किया गया। कायक्रम में शायरों ने अपने कलाम से चार चाँद लगा दिए। शायरों में कैसर अली राना, मो० इरशाद आलम, अशफाक अहमद लुकमान दानिश, हशमत सिद्दकी, हफीजुल्लाह अजहर, साकिब अनवर, नजमुददीन रहमानी, अजीमुल्लाह, बशारत करीम, बेगाना सारनवी, मो० नूर आलम एवं जिया उल्लाह जिया रहमानी आदि थे। वहीं आलेख पाठकों में बदीउज्जमा, मुकीम अहमद खाँ सादा, नूरजहाँ बंगम एवं बरकत उल्लाह गाजी ने अपना-अपना आलेख का पाठ किया। डेलिगेट्स के रूप में निहाल नदवी, हसमत सिद्धकी एवं मो० नजामुद्दीन कार्यक्रम में मौजूद थे। मंच का संचालन बदीउज्जमा ने की। छात्रों में अब्दुल बारीक, अब्दुल खालिफ ने बिहार लोक गीत और अकलीमा फातमा, राफिया प्रवीण एवं सोफिया प्रवीण ने गजल पेश किया।