ईलाज के दौरान एक बाइक चालक की मौत
एक चालक किए गए रेफर
न्यूज़ डेस्क,सुपौल
संतोष कुमार,प्रभारी ब्यूरो
अमिट लेख
सुपौल : त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के जदिया थाना अंतर्गत जदिया राजगांव मार्ग हीरापट्टी मोड़ के समीप शनिवार की देर संध्या में दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी सूचना 112 पुलिस टीम को दी गई 112 पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त दोनों घायल को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया
जहां इलाज के दौरान एक बाइक चालक की मौत हो गई। और एक बाइक चालक की गंभीर स्थिति में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सरवन कुमार के द्वारा हायर सेंटर रेफर कर दिया मिली जानकारी के अनुसार मृतक भीम भीम चौधरी उम्र 32 वर्ष घर चांदनी चौक हाट थाना सुती जिला मुर्शिदाबाद (बंगाल) निवासी त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के जदिया थाना अंतर्गत राजगांव में कुर कुरे के फैक्ट्री में कार्यरत थे। और गांव -गांव जाकर कुरकुरे बेचने का काम करता था नित्य दिन की तरह आज रोज शनिवार की देर संध्या में कुरकुरे बेचकर अपने बाइक से राजगांव जाने के क्रम में बाइक बाइक में भिड़ंत हो गई। वही रेफर किया गया। दूसरा बाइक चालक अररिया जिले के भरगामा थाना अंतर्गत सिरसिया हनुमानगंज वार्ड नंबर 3 निवासी त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के योगियाचाही से मिस्त्री का काम करके अपने बाइक से घर जाने के क्रम में यह घटना घटी इस बाबत जदिया थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।